नागौर/कुचामन. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रशासन ने नागौर क्षेत्र में तैयारियां शुरू कर दी है. क्षेत्र में नागौर के अलावा डीडवाना कुचामन जिला भी आता है. ऐसे में दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त वीडियो कांफ्रेंस करके तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही आगामी चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने चुनाव से पहले और निर्वाचन अवधि के दौरान होने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डीडवाना-कुचामन कलक्टर बालमुकुंद असावा भी जुड़े. बैठक में दोनों जिला कलक्टर ने वेबकास्टिंग, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, वोटर स्लिप वितरण, सेक्टर अधिकारियों का विचरण, एफएसटी, एसएसटी, आचार संहिता अनुपालना, सी- विजिल, सुविधा ऐप, 24 ,48 एवं 72 घंटे रिपोर्ट की अनुपालना रिपोर्ट, स्वीप गतिविधियों पर कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा की.
इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधिकारियों को ईएसएमएस पोर्टल पर जोड़ें. सभी विभागों को आपस में समन्वय कर सीजर से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा करने के निर्देश दिए. जिला कलक्टर पुरोहित व असावा ने मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, चुनाव के लिए कार्मिकों की तैनाती तथा बूथ स्तर तक निर्वाचन प्रबंधन के बारे में निर्देश दिए. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के स्टॉक की समीक्षा भी की. चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न टीमों में नियोजित कर्मचारियों को मॉनिटरिंग प्रक्रिया के लिए भी निर्देशित किया गया.प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने, नवपंजीकृत मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी देने तथा लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बैठक में सभी उपखंडों के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे.