मिर्जापुरः जिले के एक मंदिर में देश के राजनेताओं की बेहद आस्था है. मान्यता है कि यहां माथा टेकने पर चुनाव में विजय होती है. शायद यही वजह है कि यहां नेताओं की अक्सर कतारें लगी रहती हैं. अगर बड़े नेताओं की बात करें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता यहां माथा टेकने आ चुके हैं.
हम बात कर रहे हैं विंध्याचल की पहाड़ियों पर बसी मां विंध्यावासिनी के धाम की. यहां हर चुनाव में नेताओं की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगती हैं. कहा जाता है कि यह मंदिर त्रिकोण यंत्र पर बना है. इस वजह से यहां तीन शक्तियों शक्ति महाकाली, महा लक्ष्मी और महा सरस्वती का वास माना जाता था. ये भी मान्यता है कि जो भी यहां मां के चरणों में नमन करता है उसे मां का आशीर्वाद मिलता है और उसकी विजय होती है.
वर्ष 2021 में गृहमंत्री अमित शाह विंध्यवासिनी मां के दर्शन के लिए आए थे. वहीं सीएम योगी भी कई बार मां के दर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पूजन अर्चन कर चुके हैं. उनके अलावा महेंद्र नाथ पांडेय, स्वतंत्र देव सिंह, अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल, मंत्री संजय निषाद समेत कई राजनेता यहां चुनाव से पहले दर्शन करने आ चुके हैं. नवरात्र में मंदिर में चुनाव लड़ रहे कई प्रत्य़ाशी अपनी हाजिरी लगाने पहुंचेंगे. यूपी का यह इकलौता ऐसी शक्तिपीठ है जिसे लेकर नेताओं में बेहद आस्था है.
पीएम मोदी, सीएम योगी औऱ अमित शाह के नाम की ज्योति जलेगी
मंदिर में नवरात्र पर नौ दिन तक अखंड ज्योति जलाई जाती है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीएम मोदी, सीएम योगी औऱ अमित शाह के नाम पर अखंड ज्योति के लिए पंजीकरण कराया है. नवरात्र में उनके नाम पर अखंड ज्योति जलेगी.
(डिस्क्लेमरः यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, ईटीवी भारत किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है)