ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव : तैयारियों का जायजा लेने दौसा पहुंचे जयपुर रेंज आईजी, कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता दौसा पहुंचे. एसपी रंजिता शर्मा ने आईजी की अगवानी की.

jaipur-range-ig-reached-dausa-to-take-stock-of-the-preparations
तैयारियों का जायजा लेने दौसा पहुंचे जयपुर रेंज आईजी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 10:05 PM IST

दौसा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दौसा आए आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने चुनाव संबंधी तैयारियों को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक के बाद आईजी दत्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दौसा की पुलिस टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लेकर व्यवस्थाओं संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया है. साथ ही चुनाव तक जो भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, उनमें और पैनापन लाने के निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिए गए. आईजी दत्ता ने कहा कि जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए यहां की पुलिस इरादा, ताकत और फोकस रखती है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते कहा कि कोई आदमी अगर गलत इरादा रखता है तो वह संभल जाए, उसके लिए पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोई भी समाजकंटक सिर ना उठा सके, पूरा प्रशासनिक अमला इसी फोकस को लेकर काम कर रहा है.

पढ़ें: जयपुर में सोनिया और खड़गे की सभा, लॉन्च करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र, इन 6 सीटों को साधेगी कांग्रेस

आईजी ने आमजन से सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील भी की और कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी आचार संहिता के उलंघन या अन्य किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी के लिए सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल आमजन करें. इस दौरान आईजी ने जिले के अतिसंवेदनशील बूथों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर एसपी रंजिता शर्मा, एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

दौसा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दौसा आए आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने चुनाव संबंधी तैयारियों को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक के बाद आईजी दत्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दौसा की पुलिस टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लेकर व्यवस्थाओं संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया है. साथ ही चुनाव तक जो भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, उनमें और पैनापन लाने के निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिए गए. आईजी दत्ता ने कहा कि जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए यहां की पुलिस इरादा, ताकत और फोकस रखती है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते कहा कि कोई आदमी अगर गलत इरादा रखता है तो वह संभल जाए, उसके लिए पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोई भी समाजकंटक सिर ना उठा सके, पूरा प्रशासनिक अमला इसी फोकस को लेकर काम कर रहा है.

पढ़ें: जयपुर में सोनिया और खड़गे की सभा, लॉन्च करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र, इन 6 सीटों को साधेगी कांग्रेस

आईजी ने आमजन से सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल करने की अपील भी की और कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी आचार संहिता के उलंघन या अन्य किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी के लिए सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल आमजन करें. इस दौरान आईजी ने जिले के अतिसंवेदनशील बूथों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर एसपी रंजिता शर्मा, एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.