सहारनपुर/ मुरादाबाद/ मुजफ्फरनगर/ शामली: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की सीटों के लिए नोमिनेशन का दौर जारी है. सहारनपुर में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद और बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने नोमिनेशन किया है. तो मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
बीजेपी कैंडिडेट कुंवर सर्वेश सिंह ने किया नोमिनेशन
मुरादाबाद: मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. सर्वेश सिंह को चौथी बार बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. वह 2014 में बीजेपी से सांसद चुने गए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता और मेयर विनोद अग्रवाल नामंकन के समय मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ने 2 लाख वोट से जीत का दवा किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, इस बार यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने भरा पर्चा
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने कचहरी पहुंच कर नामांकन भरा. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, रालोद विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे है. संजीव बालियान इस बार चुनाव जीतते हैं तो जीत की हैट्रिक हो जाएगी. संजीव बालियान 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी और नेता पूर्व सांसद कादिर राणा को चुनाव हराकर पहली बार संसद पहुंचे थे. 2019 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को हराया था और अब 2024 में उनके सामने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मलिक तो बसपा से दारा सिंह प्रजापति मैदान में हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने किया नामांकन दाखिल
सहारनपुर: यूपी के हॉट सीटों में शामिल सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं. कद्दावर नेता इमरान मसूद ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नोमिनेशन कर दिया है. सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद इमरान मसूद ने जहां बीजेपी से अपना मुकाबला बताया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी को बीजेपी का समर्थक बताया है. इमरान मसूद ने भाजपा को छाज बताया तो बसपा 72 छेद वाली छलनी कहा है.
बसपा कैंडिडेट माजिद अली ने भरा नोमिनेशन
सहारनपुर: सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान माजिद अली ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. वहीं इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे. माजिद ने कहा कि बीजेपी झूठे वादों की राजनीति कर रही है. साथ ही इमरान मसूद को सलाह दी कि वे भाईचारे के साथ घर बैठ जाएं.इस बार फिर 2019 की तरह का चुनाव होने जा रहा है. 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने जीत दर्ज की थी.
इकरा हसन ने किया नामांकन, सुधीर पंवार की पुलिस ने उतारी लाल टोपी
शामली: कैराना लोकसभा से सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने नोमिनेशन किया. इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता और कैराना लोकसभा से चुनाव प्रभारी प्रो. सुधीर पंवार भी मौजूद रहे. हालंकी नामांकन करने के लिए जाते समय सुधीर पंवार की लाल टोपी को पुलिस की ओर से उतरवा दी गई. इसका एक वीडियो भी सामने आई है. सपा नेता ने कहा कि वे इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.