ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- मोदी गारंटी के सहारे जीतेंगे यूपी की सभी सीटें - Lok Sabha Election Hapur - LOK SABHA ELECTION HAPUR

भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार नारे के सहारे चुनाव मैदान में है. इसके लिए कार्यकर्ता बूथ जीतो और चुनाव जीतो के साथ ही मोदी की गारंटी के साथ तैयारी कर रहे हैं. यह बातें हापुड़ (Lok Sabha Election Hapur) पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने मीडिया से साझा कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:43 PM IST

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक.

हापुड़ : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक शनिवार को हापुड़ पहुंचे. हापुड़ पहुंचकर विजय बहादुर पाठक ने बूथ पर पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनावों में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 64-65 सीटें जीती थीं. आज हमारे पास सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं हैं. उसके आधार पर मोदी जी की गारंटी है. उसके भरोसे हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे. इसके लिए हम बूथ जीतो और चुनाव जीतो की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर भरोसा कर रही है. हमने कहा था कि मोदी है तो मुमकिन है और मोदी पर जनता भरोसा कर रही है. इस भरोसे पर हम यह कह सकते हैं. पार्टी ने जो नारा दिया है इस बार 400 पार, उसके नारे को सफल बनाएंगे.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य 400 सीटें जीतने का है. इसके लिए कार्यकर्ता मोदी का गारंटी के लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बूथ जीतो और चुनाव जीतो की रणनीति तैयार की जा रही है. हमें विश्वास है कि हम मोदी की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर यूपी की जनता सभी 80 लोकसभा सीटें जिताएगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: हापुड़ से बाजेपी प्रत्याशी 'राजेंद्र' ने भरा नामांकन

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: बोले पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह, मैंने हमेशा लक्ष्य बनाकर किया काम

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक.

हापुड़ : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक शनिवार को हापुड़ पहुंचे. हापुड़ पहुंचकर विजय बहादुर पाठक ने बूथ पर पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनावों में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 64-65 सीटें जीती थीं. आज हमारे पास सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं हैं. उसके आधार पर मोदी जी की गारंटी है. उसके भरोसे हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे. इसके लिए हम बूथ जीतो और चुनाव जीतो की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर भरोसा कर रही है. हमने कहा था कि मोदी है तो मुमकिन है और मोदी पर जनता भरोसा कर रही है. इस भरोसे पर हम यह कह सकते हैं. पार्टी ने जो नारा दिया है इस बार 400 पार, उसके नारे को सफल बनाएंगे.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य 400 सीटें जीतने का है. इसके लिए कार्यकर्ता मोदी का गारंटी के लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बूथ जीतो और चुनाव जीतो की रणनीति तैयार की जा रही है. हमें विश्वास है कि हम मोदी की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर यूपी की जनता सभी 80 लोकसभा सीटें जिताएगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: हापुड़ से बाजेपी प्रत्याशी 'राजेंद्र' ने भरा नामांकन

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022: बोले पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह, मैंने हमेशा लक्ष्य बनाकर किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.