ETV Bharat / state

हरियाणा में 4 लोकसभा सीटों पर टिकट के लिए बीजेपी में मंथन जारी, टिकट को लेकर योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान - Yogeshwar Dutt on ticket

Lok Sabha Elections 2024 Update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. वैसे तो पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, अभी भी 4 सीटों के लिए मैराथन मंथन जारी है. इसी बीच पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और बीजेपी नेता ने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगेश्वर दत्त ने क्या कुछ कहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

BJP leader Yogeshwar Dutt on ticket
टिकट को लेकर बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 7:49 AM IST

जींद: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने हरियाणा में 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अभी 4 सीटों पर मंथन का दौर जारी है. इसी बीच ओलंपिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि टिकट किसको देना है या नहीं उसका फैसला पार्टी आलाकमान ने लेना है. हमारी तैयारियां पूरी है और उनके लिए पार्टी के जो भी आदेश होंगे उनकी वे पालना करेंगे.

योगेश्वर दत्त ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होता है. मुझे तो बस इतना पता है कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी देश में 400 से अधिक सीटें जीतेगी और हरियाणा की 10 की 10 सीटें भाजपा की झोली में जाएगी. भारतीय जनता पार्टी का मकसद देश सेवा करना, समाज को आगे बढ़ाना, समाज में भाईचारा कायम करना और देश को मजबूत बनाना है."

इंडिया गठबंधन पर तंज: रविवार, 17 मार्च को सफीदों में ओलंपिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा "यह गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है और लोगों को इस गठबंधन, इसमें शामिल पार्टियों व इनके नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है. अगर देश की जनता को भरोसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को दी गई गारंटी पर है और फिर से आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है. भाजपा में कोई साधारण सा कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े पद पर आसीन हो सकता है."

'बिना खर्ची और बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी': भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दूर-दूर तक भी परिवारवाद नहीं है. देश के अनेक राज्यों में भाजपा ने साधारण से साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है. वर्ष 2014 में हरियाणा में मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाया था और उन्होंने प्रदेश को बढ़िया शासन देने का काम किया. बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की. उन्होंने कहा कि अब नायब सिंह सैनी को प्रदेश का दायित्व सौंपा है और वे बेहतरीन राज्य चलाकर दिखाएंगे. भारतीय जनता पार्टी में कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है, जो भी पार्टी के आदेश होते हैं उसी के अनुरूप सभी कार्यकर्ता चलते हैं. कुर्सी की लड़ाई तो केवल कांग्रेस में है.

ये भी पढ़ें: आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान, हरियाणा में बयानबाजी से बढ़ने लगा सियासी तापमान

जींद: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने हरियाणा में 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अभी 4 सीटों पर मंथन का दौर जारी है. इसी बीच ओलंपिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि टिकट किसको देना है या नहीं उसका फैसला पार्टी आलाकमान ने लेना है. हमारी तैयारियां पूरी है और उनके लिए पार्टी के जो भी आदेश होंगे उनकी वे पालना करेंगे.

योगेश्वर दत्त ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होता है. मुझे तो बस इतना पता है कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी देश में 400 से अधिक सीटें जीतेगी और हरियाणा की 10 की 10 सीटें भाजपा की झोली में जाएगी. भारतीय जनता पार्टी का मकसद देश सेवा करना, समाज को आगे बढ़ाना, समाज में भाईचारा कायम करना और देश को मजबूत बनाना है."

इंडिया गठबंधन पर तंज: रविवार, 17 मार्च को सफीदों में ओलंपिक खिलाड़ी एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा "यह गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है और लोगों को इस गठबंधन, इसमें शामिल पार्टियों व इनके नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है. अगर देश की जनता को भरोसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को दी गई गारंटी पर है और फिर से आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है. भाजपा में कोई साधारण सा कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े पद पर आसीन हो सकता है."

'बिना खर्ची और बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी': भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दूर-दूर तक भी परिवारवाद नहीं है. देश के अनेक राज्यों में भाजपा ने साधारण से साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है. वर्ष 2014 में हरियाणा में मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाया था और उन्होंने प्रदेश को बढ़िया शासन देने का काम किया. बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की. उन्होंने कहा कि अब नायब सिंह सैनी को प्रदेश का दायित्व सौंपा है और वे बेहतरीन राज्य चलाकर दिखाएंगे. भारतीय जनता पार्टी में कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है, जो भी पार्टी के आदेश होते हैं उसी के अनुरूप सभी कार्यकर्ता चलते हैं. कुर्सी की लड़ाई तो केवल कांग्रेस में है.

ये भी पढ़ें: आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान, हरियाणा में बयानबाजी से बढ़ने लगा सियासी तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.