चित्तौड़गढ़. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही अब दोनों ही राजनीतिक दलों की नजरें दूसरे चरण पर टिक गई हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन हासिल करने के लिए स्टार प्रचारक को बुलाने जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्तौड़गढ़ में आज भाजपा प्रत्याशी सांसद सीपी जोशी के समर्थन में निंबाहेड़ा में रोड शो के साथ करेंगे.
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक के अनुसार योगी आदित्यनाथ निंबाहेड़ा में रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए पार्टी पदाधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र में आने वाले वल्लभनगर कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा सवाना बावजी स्थल पर होगी.
गहलोत बाद में उदयपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के जिला महासचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे के बाद 21 अप्रैल को निंबाहेड़ा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का रोड शो होगा. बता दें कि 24 अप्रैल को दूसरे दौर के प्रचार का शोर खत्म हो जाएगा. इससे पहले दोनों ही दल पार्टी के बड़े नेताओं को बुलाकर जन समर्थन जुटाने की कोशिश में है. बता दें दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीट जिसमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.