झज्जर: झज्जर आए हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections 2024) में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर कहा कि इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा. नायब सैनी ने जेजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि इसका अंतिम फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा. नायब सिंह झज्जर में आयोजित पन्ना प्रमुख के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए थे.
किसे मिलेगा पार्टी का टिकट: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन उसमें हरियाणा से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं है. लिहाजा पार्टी के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. राजनीतिक हलकों में मौजूदा सांसदों के टिकट काट कर किसी नये चेहरे को उम्मीदवार बनाने की भी चर्चा है. इन्हीं सब मुद्दों पर जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हरियाणा में उनकी पार्टी के खिलाफ कोई भी विरोधी लहर नहीं है. लेकिन यह जरूर है कि उनका पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि मौजूदा सभी सांसदों को दोबारा मौका दिया जाता है या फिर किसकी कहां से टिकट कट सकती है और कौन कहां से लड़ेगा".
जेजेपी से गठबंधन का क्या होगा?: हरियाणा में इस सवाल का भी जवाब नहीं मिल पा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी मिल कर चुनाव लड़ेंगे या अलग-अलग लड़ेंगे. यह सवाल बना हुआ है कि गठबंधन बना रहेगा या टूट जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि "केन्द्रीय नेतृत्व को ही तय करना है कि गठबंधन की क्या स्थिती होगी. फिलहाल भाजपा हरियाणा की सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है".
कांग्रेस पर निशाना: पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नायब सैनी ने पूर्व की हुड्डा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "हुड्डा के दस साल के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों की सूची हुड्डा के घर बैठकर तय की जाती थी. जो जितने पैसे देता था उसी तरह उसका नाम भी सरकारी नौकरियों के लिए तय कर दिया जाता था. लेकन डबल इंजन की सरकार में ऐसा नहीं है. यहां सरकार काबिल युवा को सरकारी नौकरी ढूंढ-ढूंढ कर दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीब आदमी सरकार को ढूंढता था,लेकिन उसे सरकार नहीं मिलती थी. लेकिन डबल इंजन की सरकार में गरीब को ढूंढ कर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है".