ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस की सीटें बढ़ती देख कार्यकर्ताओं में उत्साह, नेता बोले- इंडिया अलायंस की होगी जीत - Rajasthan Election Result 2024

Lok Sabha Elections 2024 Results, यह लोकसभा चुनाव का रण है और अगले पांच साल देश की बागडोर किसके हाथ में होगी. इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कई सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है.

Lok Sabha Elections 2024 Results
कांग्रेस में खुशी की लहर (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 10:39 AM IST

राजस्थान कांग्रेस में उत्साह (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. यह लोकसभा चुनाव का रण है और अगले पांच साल देश की बागडौर किसके हाथ में होगी. इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कई सीटों पर आगे है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचने लगे हैं. संगठन महासचिव ललित तूनवाल और विधायक रफीक खान भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मतगणना के आंकड़ों पर नजर जमाए हुए हैं.

संगठन महासचिव ललित तूनवाल का कहना है कि हमने राजस्थान और देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर जो दावा किया था. वो सच होता दिख रहा है. देश मे इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है. राजस्थान में भी कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें हर पल का अपडेट - Lok Sabha Election Result 2024

विधायक रफीक खान ने कहा कि अभी शुरुआती रुझान हैं. इनमें एक ट्रेंड सेट होता दिख रहा है. अमूमन यही होता है कि शुरुआत में जो ट्रेंड सेट होता है. नतीजे भी उसी दिशा में आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि आज एग्जिट पोल के एग्जिट होने का दिन है. जैसा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया था, हम बहुमत के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस 15 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

राजस्थान कांग्रेस में उत्साह (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. यह लोकसभा चुनाव का रण है और अगले पांच साल देश की बागडौर किसके हाथ में होगी. इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कई सीटों पर आगे है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचने लगे हैं. संगठन महासचिव ललित तूनवाल और विधायक रफीक खान भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मतगणना के आंकड़ों पर नजर जमाए हुए हैं.

संगठन महासचिव ललित तूनवाल का कहना है कि हमने राजस्थान और देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर जो दावा किया था. वो सच होता दिख रहा है. देश मे इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है. राजस्थान में भी कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें हर पल का अपडेट - Lok Sabha Election Result 2024

विधायक रफीक खान ने कहा कि अभी शुरुआती रुझान हैं. इनमें एक ट्रेंड सेट होता दिख रहा है. अमूमन यही होता है कि शुरुआत में जो ट्रेंड सेट होता है. नतीजे भी उसी दिशा में आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि आज एग्जिट पोल के एग्जिट होने का दिन है. जैसा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया था, हम बहुमत के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस 15 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.