जयपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है. भाजपा मुख्यालय में दोपहर 12 बजे कोर कमेटी आयोजित की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद हो रही ये बैठक कई मायनों में खास होगी. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये होंगे शामिल : लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से होने वाली कोर ग्रुप की अहम बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर सहित चुनिंदा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए आज से होने वाले केंद्र नेताओं के दौरे पर चर्चा होगी. इसके साथ ही चुनावी अभियान को लेकर भी मंथन होगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारी से संबंधित कुछ अहम फैसले और जिम्मेदारी तय की जा सकती है.
पढ़ें : चुनाव विशेष : अजमेर लोकसभा सीट से 5 बार जीते रासा सिंह, अंतिम समय तक रहे किराए के मकान में
मिशन 25 पर फोकस : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक दिवसीय राजस्थान दौरे से भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. शाह ने पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं सभी को यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं. मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए. शाह ने अपने भाषण में कहा था कि रिकॉर्ड बनाना मुश्किल नहीं है, लेकिन उसे बनाए रखना जरूरी है.
शाह का इशारा राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटों पर मिली जीत की ओर था. अमित शाह ने साफ संकेत दे दिए कि वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं हैं. प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश है कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर तुरंत प्रभावी कदम उठाएं.