ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: अजमेर में मतगणना तैयारी, 15 कमरों की 110 टेबलों पर होगी काउंटिंग - Preparation for counting of votes

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए चार जून को मतगणना होगी. जिला निर्वाचन विभाग मतगणना संबंधी तैयारियों में जुट गया है. यह कार्य शहर के माखुपुरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगा. यहां 15 कमरों में 110 टेबलें लगाई गई है.

Preparation for counting of votes
अजमेर में मतगणना तैयारी, 15 कमरों की 110 टेबलों पर होगी काउंटिंग (photo etv bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 3:30 PM IST

अजमेर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना माखुपुरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी. यहां 15 कक्षों में 110 टेबल बनाई गई है. इनमें 11 लाख 90 हजार 439 मतों की गणना होगी. मतगणना स्थल पर 4 जून को उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणन अभिकर्ता को गेट संख्या 2 से अनुमत पास से प्रवेश मिलेगा. मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. गणना अभिकर्ताओं को सुबह 6:30 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेश करना होगा.

110 टेबलों पर होगी मतगणना: रिटर्निंग अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि ईवीएम गणना के लिए 15 मतगणना कक्षाओं में 110 मतगणना टेबलें लगाई गई हैं. विधानसभा क्षेत्र दूदू के लिए 20, किशनगढ़ के लिए 21, पुष्कर के लिए 18, अजमेर उत्तर के लिए 17, अजमेर दक्षिण के लिए 14, नसीराबाद के लिए 17, मसूदा के लिए 21 तथा केकड़ी के लिए 20 राउंड निर्धारित किए गए हैं. अजमेर उत्तर के लिए एक मतगणना कक्ष में 12 मतगणना टैबलेट होगी. अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो मतगणना कक्ष में 14-14 मतगणना टेबलें होंगी.

पढ़ें: 4 जून को मतगणना के लिए बनाए गए 29 काउंटिंग सेंटर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश

उन्होंने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 10 हजार 143 मतदाताओं ने डाक मत पत्र से मतदान किया. इनमें 7 हजार 310 निर्वाचन ड्यूटी, 2 हजार 807 होम वोटिंग और 26 आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाता है. साथ ही 3 हजार ईटीपीबीएस ट्रांसमिट किए गए. इनमें से 2 हजार ईटीपीबीएस प्राप्त हुए हैं. उनकी गणना के लिए 26 पोस्टल बैलट और 15 ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग टेबल लगेगी.

गणना अभिकर्त्ता को फॉर्म 18 पर हस्ताक्षर करना जरूरी: उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार अपने सभी गणना अभिकर्ताओं को फॉर्म 18 में एक ही नियुक्ति पत्र की ओर से नियुक्त कर सकता है. उसे इस स्थिति में सभी गणना अभिकर्ताओं को नियुक्ति स्वीकार करने के प्रतीक के रूप में फॉर्म 18 पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है. गणना अभिकर्ताओं को फॉर्म 18 की दूसरी प्रति के साथ रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. गणना अभिकर्ता फार्म 18 की दूसरी प्रति और फोटो पहचान पत्र लाने में विफल रहते हैं तो उन्हें मतगणना हॉल में प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा. गणना अभिकर्ता सुबह 6:30 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें:मतगणना को लेकर भाजपा का एक्शन प्लान, सभी जिलाध्यक्षों, प्रत्याशियों और संयोजकों को भेजेगी प्रपत्र

11 लाख 90 हजार मतों की होगी मतगणना: अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1970 बूथ पर 26 अप्रैल को 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां 19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. इनमें 6 लाख 20 हजार 878 पुरुष और 5 लाख 69 हजार 545 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया था.

अजमेर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना माखुपुरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी. यहां 15 कक्षों में 110 टेबल बनाई गई है. इनमें 11 लाख 90 हजार 439 मतों की गणना होगी. मतगणना स्थल पर 4 जून को उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणन अभिकर्ता को गेट संख्या 2 से अनुमत पास से प्रवेश मिलेगा. मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. गणना अभिकर्ताओं को सुबह 6:30 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेश करना होगा.

110 टेबलों पर होगी मतगणना: रिटर्निंग अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि ईवीएम गणना के लिए 15 मतगणना कक्षाओं में 110 मतगणना टेबलें लगाई गई हैं. विधानसभा क्षेत्र दूदू के लिए 20, किशनगढ़ के लिए 21, पुष्कर के लिए 18, अजमेर उत्तर के लिए 17, अजमेर दक्षिण के लिए 14, नसीराबाद के लिए 17, मसूदा के लिए 21 तथा केकड़ी के लिए 20 राउंड निर्धारित किए गए हैं. अजमेर उत्तर के लिए एक मतगणना कक्ष में 12 मतगणना टैबलेट होगी. अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो मतगणना कक्ष में 14-14 मतगणना टेबलें होंगी.

पढ़ें: 4 जून को मतगणना के लिए बनाए गए 29 काउंटिंग सेंटर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश

उन्होंने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 10 हजार 143 मतदाताओं ने डाक मत पत्र से मतदान किया. इनमें 7 हजार 310 निर्वाचन ड्यूटी, 2 हजार 807 होम वोटिंग और 26 आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाता है. साथ ही 3 हजार ईटीपीबीएस ट्रांसमिट किए गए. इनमें से 2 हजार ईटीपीबीएस प्राप्त हुए हैं. उनकी गणना के लिए 26 पोस्टल बैलट और 15 ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग टेबल लगेगी.

गणना अभिकर्त्ता को फॉर्म 18 पर हस्ताक्षर करना जरूरी: उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार अपने सभी गणना अभिकर्ताओं को फॉर्म 18 में एक ही नियुक्ति पत्र की ओर से नियुक्त कर सकता है. उसे इस स्थिति में सभी गणना अभिकर्ताओं को नियुक्ति स्वीकार करने के प्रतीक के रूप में फॉर्म 18 पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है. गणना अभिकर्ताओं को फॉर्म 18 की दूसरी प्रति के साथ रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा. गणना अभिकर्ता फार्म 18 की दूसरी प्रति और फोटो पहचान पत्र लाने में विफल रहते हैं तो उन्हें मतगणना हॉल में प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा. गणना अभिकर्ता सुबह 6:30 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें:मतगणना को लेकर भाजपा का एक्शन प्लान, सभी जिलाध्यक्षों, प्रत्याशियों और संयोजकों को भेजेगी प्रपत्र

11 लाख 90 हजार मतों की होगी मतगणना: अजमेर संसदीय क्षेत्र में 1970 बूथ पर 26 अप्रैल को 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां 19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. इनमें 6 लाख 20 हजार 878 पुरुष और 5 लाख 69 हजार 545 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.