ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस - Manju Sharma Nomination - MANJU SHARMA NOMINATION

Manju Sharma Nomination, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा. बुधवार को जयपुर शहर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस अब अपने हर के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही है.

सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 4:43 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में है. सीकर में सीपीएम, नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और डूंगरपुर-बांसवाड़ा में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की ओर से किए गए गठबंधन पर अब बीजेपी ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गठबंधन पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

सीएम भजनलाल ने जयपुर शहर नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस अब अपने हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों के साथ गठबंधन कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब उन्हें अच्छे से जान चुकी है. विधानसभा में जो सबक सिखाया, उससे कहीं ज्यादा मार्जिन के साथ लोकसभा में जनता जवाब देगी.

पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान, दिल्ली जाकर अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे आवाज बुलंद - Nomination In Jaipur

5 साल भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी रही कांग्रेस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा ने पार्टी को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है. उनकी बेटी मंजू शर्मा ने बढ़-चढ़कर पार्टी के लिए काम किया है. शीर्ष नेतृत्व ने ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया अब हम सब की जिम्मेदारी है कि हम 8 लाख से अधिक रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करें. सीएम ने कहा कि मंजू शर्मा की जीत 8 लाख से अधिक होनी चाहिए. इसके लिए हर कार्यकर्ता को जमीन स्तर पर जुटना होगा. कार्यकर्ता के नाते जो भी काम बताया जाएगा, सरकार उसे पूरा करेगी.

उसके बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम वही करते हैं जो कहते हैं. कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है. हम जो घोषणा करते हैं उसको अमली जामा भी पहनते हैं. कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल झूठ और भ्रष्टाचार के साथ पुष्टिकरण करने का काम किया. कांग्रेस तुष्टीकरण के आधार पर चलने वाली पार्टी है. भजन शर्मा ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि आइये और हमारी घोषणाओं पर बहस करिए. हमने जो घोषणा की उसे पूरा किया है. इसके बाद सीएम ने कहा कि सुना है कि आजकल कांग्रेस गठबंधन कर रही है, लोकसभा चुनाव के लिए.

भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस एक दो सीट वाले दलों के साथ गठबंधन कर हार के अंतर को कम करना चाह रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने अब अच्छे से उन्हें समझ लिया है. विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जनता दे चुकी है. अब लोकसभा चुनाव में भी इसका और ज्यादा असरदार दिखेगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की हर सीट पर 5 लाख से ज्यादा का जीत का अंतर होगा. देश में अबकी बार 400 पर और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार होगा.

केसरिया साफा की चमक : भाजपा मुख्यालय के बाहर हुई मंजू शर्मा के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचंद्र बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, कैलाश वर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. खास बात थी कि नामांकन संख्या में आई महिलाओं ने केसरिया साफा पहना में थी. सभी ने एक स्वर में मंजू शर्मा की जीत के नारे के साथ-साथ देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प भी लिया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में है. सीकर में सीपीएम, नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और डूंगरपुर-बांसवाड़ा में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की ओर से किए गए गठबंधन पर अब बीजेपी ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गठबंधन पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

सीएम भजनलाल ने जयपुर शहर नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस अब अपने हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों के साथ गठबंधन कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब उन्हें अच्छे से जान चुकी है. विधानसभा में जो सबक सिखाया, उससे कहीं ज्यादा मार्जिन के साथ लोकसभा में जनता जवाब देगी.

पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान, दिल्ली जाकर अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे आवाज बुलंद - Nomination In Jaipur

5 साल भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी रही कांग्रेस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा ने पार्टी को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है. उनकी बेटी मंजू शर्मा ने बढ़-चढ़कर पार्टी के लिए काम किया है. शीर्ष नेतृत्व ने ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया अब हम सब की जिम्मेदारी है कि हम 8 लाख से अधिक रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करें. सीएम ने कहा कि मंजू शर्मा की जीत 8 लाख से अधिक होनी चाहिए. इसके लिए हर कार्यकर्ता को जमीन स्तर पर जुटना होगा. कार्यकर्ता के नाते जो भी काम बताया जाएगा, सरकार उसे पूरा करेगी.

उसके बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम वही करते हैं जो कहते हैं. कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है. हम जो घोषणा करते हैं उसको अमली जामा भी पहनते हैं. कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल झूठ और भ्रष्टाचार के साथ पुष्टिकरण करने का काम किया. कांग्रेस तुष्टीकरण के आधार पर चलने वाली पार्टी है. भजन शर्मा ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि आइये और हमारी घोषणाओं पर बहस करिए. हमने जो घोषणा की उसे पूरा किया है. इसके बाद सीएम ने कहा कि सुना है कि आजकल कांग्रेस गठबंधन कर रही है, लोकसभा चुनाव के लिए.

भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में डूबी कांग्रेस एक दो सीट वाले दलों के साथ गठबंधन कर हार के अंतर को कम करना चाह रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने अब अच्छे से उन्हें समझ लिया है. विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जनता दे चुकी है. अब लोकसभा चुनाव में भी इसका और ज्यादा असरदार दिखेगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की हर सीट पर 5 लाख से ज्यादा का जीत का अंतर होगा. देश में अबकी बार 400 पर और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार होगा.

केसरिया साफा की चमक : भाजपा मुख्यालय के बाहर हुई मंजू शर्मा के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचंद्र बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, कैलाश वर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. खास बात थी कि नामांकन संख्या में आई महिलाओं ने केसरिया साफा पहना में थी. सभी ने एक स्वर में मंजू शर्मा की जीत के नारे के साथ-साथ देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.