भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 5 दिन मिलेंगे. तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा सीट पर भी नामांकन प्रक्रिया होगी, हालांकि इस सीट पर सिर्फ बसपा उम्मीदवार का ही नामांकन जमा कराया जाएगा. बैतूल में बसपा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से पिछले दिनों मौत हो गई थी, जिसके बाद इस सीट के चुनाव अब तीसरे चरण में कराए जा रहे हैं.
तीसरे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव
लोकसभा के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन का आखिरी दिन 19 अप्रैल है. हालांकि इस बीच तीन शासकीय अवकाश हैं. शनिवार, रविवार और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस तरह उम्मीदवारों सिर्फ 5 दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मिल सकेंगे. 20 अप्रेल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रेल को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है. इन सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एक उम्मीदवार भर सकेंगे 4 नामांकन पत्र
चुनाव आयोग के अनुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा, ताकि एक नामांकन किसी गलती की वजह से रिजेक्ट हो जाए तो बाकी नामांकन पास हो सकें. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को यही गलती भारी पड़ी थी. उन्होंने सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल किया था, जिसमें सर्टिफाइड मतदाता सूची और हस्ताक्षर न होने से उसे निरस्त कर दिया गया था. नामांकन पत्र जमा करते समय उम्मीवार अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 5 समर्थकों को ही रिटर्निंग अधिकारी के रूम में ले जा सकेंगे. जबकि स्क्रूटनी के समय 3 लोग साथ रह सकेंगे. अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र पर लिखकर देना होगा कि उनके ऊपर सरकारी आवास, बिजली, पानी, फोन का कोई बकाया नहीं है.