ETV Bharat / state

MP में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से, अवकाश के कारण मिलेंगे सिर्फ 5 दिन - Nomination process third phase - NOMINATION PROCESS THIRD PHASE

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी. खास बात ये है कि सरकारी अवकाश के कारण प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए तीसरे चरण में केवल 5 दिन ही मिलेंगे.

Nomination process third phase
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 4:03 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 5 दिन मिलेंगे. तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा सीट पर भी नामांकन प्रक्रिया होगी, हालांकि इस सीट पर सिर्फ बसपा उम्मीदवार का ही नामांकन जमा कराया जाएगा. बैतूल में बसपा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से पिछले दिनों मौत हो गई थी, जिसके बाद इस सीट के चुनाव अब तीसरे चरण में कराए जा रहे हैं.

तीसरे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

लोकसभा के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन का आखिरी दिन 19 अप्रैल है. हालांकि इस बीच तीन शासकीय अवकाश हैं. शनिवार, रविवार और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस तरह उम्मीदवारों सिर्फ 5 दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मिल सकेंगे. 20 अप्रेल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रेल को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है. इन सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे चरण के नामांकन वापसी का आखिरी दिन, चुनावी मैदान में एक नाम के दो प्रत्याशी, 87 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

एक चुनाव ऐसा भी, मध्य प्रदेश की तीन सीटें जहां से एक नहीं दो-दो लोकसभा सांसद चुने गए, क्यों खत्म की गई यह व्यवस्था

एक उम्मीदवार भर सकेंगे 4 नामांकन पत्र

चुनाव आयोग के अनुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा, ताकि एक नामांकन किसी गलती की वजह से रिजेक्ट हो जाए तो बाकी नामांकन पास हो सकें. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को यही गलती भारी पड़ी थी. उन्होंने सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल किया था, जिसमें सर्टिफाइड मतदाता सूची और हस्ताक्षर न होने से उसे निरस्त कर दिया गया था. नामांकन पत्र जमा करते समय उम्मीवार अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 5 समर्थकों को ही रिटर्निंग अधिकारी के रूम में ले जा सकेंगे. जबकि स्क्रूटनी के समय 3 लोग साथ रह सकेंगे. अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र पर लिखकर देना होगा कि उनके ऊपर सरकारी आवास, बिजली, पानी, फोन का कोई बकाया नहीं है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 5 दिन मिलेंगे. तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा सीट पर भी नामांकन प्रक्रिया होगी, हालांकि इस सीट पर सिर्फ बसपा उम्मीदवार का ही नामांकन जमा कराया जाएगा. बैतूल में बसपा उम्मीदवार की हार्ट अटैक से पिछले दिनों मौत हो गई थी, जिसके बाद इस सीट के चुनाव अब तीसरे चरण में कराए जा रहे हैं.

तीसरे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव

लोकसभा के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन का आखिरी दिन 19 अप्रैल है. हालांकि इस बीच तीन शासकीय अवकाश हैं. शनिवार, रविवार और फिर 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी है. इस तरह उम्मीदवारों सिर्फ 5 दिन ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मिल सकेंगे. 20 अप्रेल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रेल को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है. इन सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे चरण के नामांकन वापसी का आखिरी दिन, चुनावी मैदान में एक नाम के दो प्रत्याशी, 87 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

एक चुनाव ऐसा भी, मध्य प्रदेश की तीन सीटें जहां से एक नहीं दो-दो लोकसभा सांसद चुने गए, क्यों खत्म की गई यह व्यवस्था

एक उम्मीदवार भर सकेंगे 4 नामांकन पत्र

चुनाव आयोग के अनुसार एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगा, ताकि एक नामांकन किसी गलती की वजह से रिजेक्ट हो जाए तो बाकी नामांकन पास हो सकें. खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को यही गलती भारी पड़ी थी. उन्होंने सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल किया था, जिसमें सर्टिफाइड मतदाता सूची और हस्ताक्षर न होने से उसे निरस्त कर दिया गया था. नामांकन पत्र जमा करते समय उम्मीवार अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 5 समर्थकों को ही रिटर्निंग अधिकारी के रूम में ले जा सकेंगे. जबकि स्क्रूटनी के समय 3 लोग साथ रह सकेंगे. अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र पर लिखकर देना होगा कि उनके ऊपर सरकारी आवास, बिजली, पानी, फोन का कोई बकाया नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.