कोटा. राजस्थान में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति के संबंध में भी एफिडेविट प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार प्रहलाद गुंजल से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास है. दोनों पति-पत्नी के पास 10.5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
एफिडेविट में बताया है कि गुंजल की सालाना इनकम 22.31 लाख, पत्नी की 14.22 और एक आश्रित बेटी विभा की 4.72 लाख सालाना है. कुल मिलाकर 41.25 लाख उनकी इनकम है, जबकि उन्होंने एफिडेविट में अपने पास वर्तमान में 10 लाख की नकदी बताई है, जिसमें 4 लाख स्वयं, पत्नी के पास 5 और बेटी के पास 1 लाख रुपए बताए हैं. गुंजल ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है. उन्होंने एफिडेविट में बताया कि उनके पास कोई मामला लंबित नहीं है.
पढ़ें : गजेंद्र सिंह शेखावत की चल संपत्ति घटी, अचल संपत्ति में आया उछाल - Lok Sabha Elections 2024
बैंक खातों में 14 लाख, 2.61 करोड़ दूसरों से लेने : प्रहलाद गुंजल के कुल आठ खातों में 778,773, पत्नी जयकंवर के 6 खातों में 288521, बेटी नेहल गुंजल के दो बैंक खातों में 101294, बेटे आदित्य के दो बैंक खातों में 152132 और बेटी विभा गुंजन के दो बैंक 104216 रुपए हैं. कुल मिलाकर उनके पूरे परिवार के 20 बैंक खातों में 14 लाख 24936 रुपए हैं. गुंजल ने शेयर मार्केट में कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया हुआ है, जबकि उनकी पत्नी ने 50 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. वहीं, गुंजन को 1.16 करोड़ और उनकी पत्नी को 1.45 करोड़ रुपए दूसरों से लेने हैं.
66 लाख की है तीन गाड़ियां, 20 लाख का सोना-चांदी : गुंजल और उनके परिवार के पास तीन गाड़ियां हैं, जिनकी कुल कीमत 66 लख रुपए बताई गई है. गुंजल के पास खुद के पास एक एसयूवी है, जिसकी कीमत करीब 29 लाख है. जबकि उनकी पत्नी के पास एक बोलेरो गाड़ी है, जिसकी कीमत 12 लाख है. वहीं, उनकी बेटी विभा गुंजल के पास भी एक गाड़ी है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है. प्रहलाद गुंजल के पास 4.5 तोला सोना है, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए बताई है. उनकी पत्नी के पास 26 तोला सोना है, जिसकी कीमत 15.60 लाख है. इसके साथ ही करीब 2.4 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 1.73 लाख है. कुल मिलाकर 20 लाख रुपए के सोना वह चांदी उनके पास है.
गुंजल की पत्नी के पास है 6.90 करोड़ का मकान : गुंजन के पास 1.17 करोड़ की कृषि भूमि है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.34 करोड़ की है. वहीं, प्रहलाद गुंजल के पास बालाकुंड में एक मकान है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई गई है. यह मकान 8424 वर्ग फुट का है, जबकि उनकी पत्नी के पास चित्रगुप्त कॉलोनी में 19540 वर्ग फुट एरिया का एक मकान है. इस प्लॉट को 55 लाख रुपए में खरीदना बताया है. वहीं, इसके निर्माण में 4.42 करोड रुपए का खर्च किया था. वर्तमान में इस मकान की कीमत 6.90 करोड़ है.
गुंजल दंपत्ति पर पर 5 करोड़ का है लोन : गुंजल के बैंक और अन्य दान देनदाताओं के 1.03 करोड़ रुपए देने हैं, जबकि 3.88 करोड़ की देनदारी है. इन देनदारी में गुंजल पर वाहन लोन का 21.42 लाख और एजुकेशन लोन का 39.12 लाख बकाया है. उनकी पत्नी जयकंवर पर व्यावसायिक ऋण के 6.30 लाख और कृषि ऋण के 25 लाख बकाया है. बेटी विभा पर कार लोन के 18 लाख बकाया है. इसके अलावा दोनों पति-पत्नियों ने अन्य लोगों और कुछ कंपनियों से राशि ली हुई थी. इसमें गुंजल पर 43 लाख और उनकी पत्नी पर 3.56 करोड़ बाकी है.