गिरिडीह : क्षेत्र के सांसद सीपी चौधरी का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किये. उन्होंने यहां की समस्याओं को न सिर्फ केंद्र सरकार के समक्ष रखा बल्कि धरातल पर भी काम किया गया. उनका यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना के तहत काफी काम हुआ है. सांसद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ, डीसी ट्रेन चलायी गयी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अनगिनत विकास कार्य किये गये हैं.
उनके प्रयास से कबराबाद माइंस हुआ शुरू
सांसद चंद्रप्रकाश कहते हैं कि जब वे निर्वाचित हुए तो सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की कबराबाद माइंस बंद थीं. उन्होंने हर संभव प्रयास किया और कबराबाद माइंस से कोयले का उत्पादन शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की खदानें भी शुरू होंगी लेकिन कुछ प्रक्रिया है, प्रदूषण भी इसका कारण है. पूरी प्रक्रिया के बाद यह खदान शुरू कर दी जायेगी.
सूबे की सरकार में भ्रष्ट रही व्यवस्था
ईटीवी भारत संवाददाता ने सांसद सीपी चौधरी से सीधा सवाल पूछा, सवाल क्षेत्र की उपेक्षा और उनके लापता रहने से जुड़ा था. यह पूछे जाने पर कि वह नजर नहीं आते, विपक्ष समेत कई लोगों का कहना है कि सांसद को क्षेत्र की जनता की कोई परवाह नहीं है. इस सवाल का जवाब उन्होंने सबसे पहले विपक्ष और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष तो हमेशा आरोप लगाता ही है. झामुमो और अन्य विपक्षी दल राज्य सरकार के करतूत को छिपाने के लिए अनर्गल आरोप लगाते हैं. झामुमो-कांग्रेस सरकार में कोयला और बालू की लूट हो रही है. जमीन घोटाला हुआ, जब ईडी-सीबीआई भ्रष्टाचार पर काम करती है तो झामुमो-कांग्रेस यहां भी सवाल उठाती है.
'मुखिया-विधायक से सांसद का है बड़ा क्षेत्र'
सांसद के इन जवाबों के बीच ईटीवी संवाददाता ने फिर क्षेत्र की अनदेखी और उनके लापता रहने का सवाल पूछा. इस बार सांसद ने कहा कि जब उन्हें लोकसभा से छुट्टी मिली तो वे जनता के बीच ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि छह विधानसभाएं ऐसी हैं जो भौगोलिक दृष्टि से बड़ी हैं, फिर भी उनकी पहुंच क्षेत्र तक है. बाकी जनता की शिकायतें भी लाजमी हैं, अगर जनता उन्हें मुखिया-विधायक की तरह हर जगह खोजेगी तो दिक्कत होगी क्योंकि उनका क्षेत्र बड़ा है. वैसे वे मोबाइल पर हमेशा उपलब्ध रहे हैं. जनता ने जो भी समस्या उठाई उसका उन्होंने समाधान करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे, कितने रहे अधूरे