जमुईः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 4 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ. बिहार के जमुई में 6 विधानसभा में वोटिंग हुई. चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग भी वोट करने के लिए पहुंचे. खासकर युवाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला. फर्स्ट टाइम वोटर भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने पसंद के प्रत्याशी के लिए वोट किया.
'जमुई का नाम पूरे देश में हो': फर्स्ट टाइम वोट करने के लिए आयी युवती ने बताया कि वह विकास का मुद्दा को लेकर वोट किए हैं. देश में जमुई का नाम रोशन हो. शिक्षा पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जमुई का ज्यादा से ज्यादा विकास हो. युवती ने बताया कि जो भी राजनेता हो उन्हें विकास को आगे रखना चाहिए.
'रोजगार की व्यवस्था हो': फर्स्ट टाइम वोटर्स कात्यानी प्रसार ने बताया कि ऐसा नेता होना चाहिए जो विकास के काम को आगे बढ़ाए. जो भी काम बचा हुआ है उसे पूरा करने का काम करे. इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था भी करें और यहां की बात तो संसद में उठाने का काम करे. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विकास का काम करना चाहिए.
"जो भी नेता चुनकर आए वह सोसाइटी का अच्छे से विकास करे. जो भी विकास का काम बचा हुआ है उसे पूरा करने का काम करे. खासकर भ्रष्टाचार का काम नहीं होना चाहिए. युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए. राज्य और राष्ट्रीय स्तर दोनों जगह काम होना चाहिए." -कात्यानी प्रसार, फर्स्ट वोटर
6 विधानसभाओं में वोटिंगः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में जमुई में चुनाव हुए. जमुई लोकसभा के अंदर आने वाले 6 विधानसभा में मतदान किया गया. जमुई लोकसभा में 19 लाख 7 हजार 126 मतदाता हैं. पहले चरण में जमुई, सिकंदरा, झाझा, चकाई, तारापुर और शेखपुरा विधानसभा में वोटिंग करायी गई.
यह भी पढ़ेंः जमुई लोकसभा क्षेत्र के इस बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट, 25 किलोमीटर दूर होने के कारण नहीं पहुंचे लोग - NO VOTE CAST