धमतरी: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए धमतरी जिले की सीमा से लगे सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. इसका कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है. जहां से 24 घंटे जिले के सीमा पर आने वाली हर गाड़ियों, शराब दुकानों और संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखी जा रही है.
जिले की सभी शराब दुकानों पर नजर: धमतरी कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में शहर भर में लगे कैमरे 24 घंटे लाइव तस्वीरें भेज रहे हैं. जिन्हें एक क्लिक पर देखा जा सकता है. इसी तरह सभी शराब दुकानों की भी निगरानी की जा रही है. जिससे शराब या अवैध रकम के जरिए चुनाव को प्रभावित करना आसान नहीं होगा. धमतरी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी आर मरकाम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर जिले में एक-एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव में पारदर्शिता लाने के साथ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना है. इसके लिए सीसीटीवी से पूरे जिले की निगरानी रखी जा रही है.
धमतरी जिले की सभी 27 शराब दुकानों को सेंट्रल कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है.11 सर्विलांस टीम को भी जोड़ा गया है. लाइव देख रहे हैं, इसकी रिकॉर्डिंग भी हो रही है. मैनपावर ज्यादा नहीं लग रहा है. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसका लाभ लिया जा रहा है. निर्वाचन में पारदर्शिता बढ़ी है. - जीआर मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
जिले से लगी सीमा पर सीसीटीवी: धमतरी जिले से होकर अलग अलग जिले और राज्य की सीमा लगी हुई है. खासकर ओडिशा से होकर छत्तीसगढ़ में प्रवेश भी धमतरी से होता है. रायपुर, कांकेर, जगदलपुर, दुर्ग जाने के लिए भी धमतरी से इंट्री होती है. इसे देखते हुए धमतरी जिला प्रशासन अलर्ट है.