ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: बरेली से आठ बार सांसद रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट कटा, BJP ने पूर्व विधायक छत्रपाल पर जताया भरोसा - Bareilly BJP candidate Chhatrapal

भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 7:29 AM IST

भाजपा ने इस बार विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है

बरेली : भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है. छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और 2022 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से हार गए थे. बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उच्च शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि बरेली इस बार बरेली की जनता बहुत अधिक अंतर से जीत देगी.

आरएसएस से जुड़े रहे हैं छत्रपाल

रविवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. BJP ने बरेली लोकसभा सीट से पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. छत्रपाल बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक और योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. छत्रपाल सिंह आरएसएस से जुड़े रहे हैं और उन्हें संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर किया है.

दो बार विधायक चुने गए

छत्रपाल सिंह गंगवार ने 2002 में BJP के टिकट पर पहली बार बहेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा पर हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद 2007 में बहेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बने. 2012 में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 18 वोटों से हार गए. इसके बाद 2017 में फिर उन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा, जहां जीत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने. छत्रपाल योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कुछ समय मंत्री भी रहे पर 2022 के विधानसभा के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार फिर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.

आठ बार के सांसद का कांटा टिकट

बरेली लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. बरेली लोकसभा सीट में गंगवार जाति के मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि गंगवार वोटरों को साधने के लिए गंगवार प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में फिर से उतारा गया है.

छत्रपाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह बरेली लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे और जनता भारी मतों से विजयश्री दिलाएगी. कहा कि इस बार 400 के पार में बरेली का भी योगदान होगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने की 13 उम्मीदवारों की घोषणा, वरुण सहित 9 वर्तमान सांसदों का कटा टिकट, मेनका गांधी पर फिर भरोसा - Lok Sabha Elections

यह भी पढ़ें : फिर से भाजपा का बेड़ा पार करेंगी मेनका गांधी!, पिछले चुनाव में इतने वोटों से मिली थी जीत, पढ़िए डिटेल - Lok Sabha Election 2024

भाजपा ने इस बार विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है

बरेली : भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को मौका दिया है. छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और 2022 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से हार गए थे. बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उच्च शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि बरेली इस बार बरेली की जनता बहुत अधिक अंतर से जीत देगी.

आरएसएस से जुड़े रहे हैं छत्रपाल

रविवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. BJP ने बरेली लोकसभा सीट से पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. छत्रपाल बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक और योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. छत्रपाल सिंह आरएसएस से जुड़े रहे हैं और उन्हें संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर किया है.

दो बार विधायक चुने गए

छत्रपाल सिंह गंगवार ने 2002 में BJP के टिकट पर पहली बार बहेड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा पर हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद 2007 में बहेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बने. 2012 में समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 18 वोटों से हार गए. इसके बाद 2017 में फिर उन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा, जहां जीत हासिल कर दूसरी बार विधायक बने. छत्रपाल योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कुछ समय मंत्री भी रहे पर 2022 के विधानसभा के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस बार फिर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.

आठ बार के सांसद का कांटा टिकट

बरेली लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे संतोष कुमार गंगवार का भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. बरेली लोकसभा सीट में गंगवार जाति के मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि गंगवार वोटरों को साधने के लिए गंगवार प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में फिर से उतारा गया है.

छत्रपाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह बरेली लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे और जनता भारी मतों से विजयश्री दिलाएगी. कहा कि इस बार 400 के पार में बरेली का भी योगदान होगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने की 13 उम्मीदवारों की घोषणा, वरुण सहित 9 वर्तमान सांसदों का कटा टिकट, मेनका गांधी पर फिर भरोसा - Lok Sabha Elections

यह भी पढ़ें : फिर से भाजपा का बेड़ा पार करेंगी मेनका गांधी!, पिछले चुनाव में इतने वोटों से मिली थी जीत, पढ़िए डिटेल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.