ETV Bharat / state

अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आज भरेंगे नामांकन - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Ajmer BJP Candidate, अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आजाद पार्क में नामांकन सभा का आयोजन भी रखा गया है. इसमें अजमेर लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.

BJP candidate Bhagirath Chaudhary
BJP candidate Bhagirath Chaudhary
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 6:13 AM IST

अजमेर. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन भरेंगे. इससे पहले आजाद पार्क में नामांकन सभा का भी आयोजन रखा गया है. इसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित संगठन के कई पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे.

पुलिस ने की व्यवस्था : सभा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय के बाहर सड़क पर 100 मीटर की परिधि में दोनों ओर ऊंची बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. वाहन ही नहीं आमजन के लिए भी जिला मुख्यालय के बाहर से निकलना उस वक्त तक निषेध रहेगा, जब तक नामांकन दाखिल करने का समय खत्म नहीं हो जाता है. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भी बैरिकेडिंग की गई है. चुनाव को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में जिला मुख्यालय परिसर में नियमों के अनुसार प्रत्याशी समेत पांच समर्थकों को ही जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें. कांग्रेस प्रत्याशी आंजना 4 अप्रैल को जन आशीर्वाद महारैली के साथ भरेंगे नामांकन

दो प्रत्याशियों के पूर्व में नामांकन हो चुके हैं दाखिल : नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. आजाद पार्क में होने वाले नामांकन सभा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा समेत क्षेत्र के विधायक और संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. नामांकन सभा के माध्यम से भागीरथ चौधरी कल अपनी ताकत दिखाएंगे. इनमें अजमेर शहर की अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण सीट के अलावा पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, मसूदा और दूदू से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

अजमेर. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन भरेंगे. इससे पहले आजाद पार्क में नामांकन सभा का भी आयोजन रखा गया है. इसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित संगठन के कई पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे.

पुलिस ने की व्यवस्था : सभा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय के बाहर सड़क पर 100 मीटर की परिधि में दोनों ओर ऊंची बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. वाहन ही नहीं आमजन के लिए भी जिला मुख्यालय के बाहर से निकलना उस वक्त तक निषेध रहेगा, जब तक नामांकन दाखिल करने का समय खत्म नहीं हो जाता है. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भी बैरिकेडिंग की गई है. चुनाव को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में जिला मुख्यालय परिसर में नियमों के अनुसार प्रत्याशी समेत पांच समर्थकों को ही जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें. कांग्रेस प्रत्याशी आंजना 4 अप्रैल को जन आशीर्वाद महारैली के साथ भरेंगे नामांकन

दो प्रत्याशियों के पूर्व में नामांकन हो चुके हैं दाखिल : नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. आजाद पार्क में होने वाले नामांकन सभा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा समेत क्षेत्र के विधायक और संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. नामांकन सभा के माध्यम से भागीरथ चौधरी कल अपनी ताकत दिखाएंगे. इनमें अजमेर शहर की अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण सीट के अलावा पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, मसूदा और दूदू से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.