ETV Bharat / state

RLP को फिर झटका, लोहावट से प्रत्याशी रहे सत्यनारायण भाजपा में शामिल - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RLP Leader Joined BJP, लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं. अब लोहावट से आरएलपी प्रत्याशी रहे सत्यनारायण ने भाजपा का दमन थाम लिया है.

Shock to RLP Again
RLP को फिर झटका
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 5:49 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मारवाड़ में लगातार झटके लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एक-एक कर वापस भाजपा और कांग्रेस में जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के लोहावट विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर चुनाव लड़ त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाले सत्यनारायण राव आरएलपी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

क्षेत्र में विश्नोई समाज के बड़े नेता माने जाने वाले सत्यनारायण राव ने शनिवार को अनेक सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साफा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भाजपा का दुप्पटा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

पढ़ें : मारवाड़ के इन दो बड़े नेताओं ने दिया हनुमान बेनीवाल को झटका, आरएलपी को बोला गुडबाय

बता दें कि भोपालगढ़ से आरएलपी के विधायक रह चुके पुखराज गर्ग ने भी हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली है. बायतू से चुनाव लड़ने वाले उम्मेदाराम ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया. वहीं, शिव से उम्मीदवार बने पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत की भी वापसी भाजपा में तय हो गई है.

नाराज बिश्नोई समाज के लिए डैमेज कंट्रोल : जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में बिश्नोई समाज के लोग भाजपा से खुलकर नाराजगी जाता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर टिप्पणियां हो रही हैं, लेकिन अब शेखावत ने इस समाज में डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. इसी सप्ताह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में समाज के बड़े नेता पप्पू राम डारा को भाजपा ज्वाइन करवाई थी. अब सत्यनारायण राव ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली. इससे विश्नोई बाहुल्य फलोदी और लोहावट में शेखावत को फायदा होगा.

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मारवाड़ में लगातार झटके लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी एक-एक कर वापस भाजपा और कांग्रेस में जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के लोहावट विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर चुनाव लड़ त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाले सत्यनारायण राव आरएलपी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

क्षेत्र में विश्नोई समाज के बड़े नेता माने जाने वाले सत्यनारायण राव ने शनिवार को अनेक सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साफा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भाजपा का दुप्पटा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

पढ़ें : मारवाड़ के इन दो बड़े नेताओं ने दिया हनुमान बेनीवाल को झटका, आरएलपी को बोला गुडबाय

बता दें कि भोपालगढ़ से आरएलपी के विधायक रह चुके पुखराज गर्ग ने भी हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली है. बायतू से चुनाव लड़ने वाले उम्मेदाराम ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया. वहीं, शिव से उम्मीदवार बने पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत की भी वापसी भाजपा में तय हो गई है.

नाराज बिश्नोई समाज के लिए डैमेज कंट्रोल : जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में बिश्नोई समाज के लोग भाजपा से खुलकर नाराजगी जाता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर टिप्पणियां हो रही हैं, लेकिन अब शेखावत ने इस समाज में डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. इसी सप्ताह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में समाज के बड़े नेता पप्पू राम डारा को भाजपा ज्वाइन करवाई थी. अब सत्यनारायण राव ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली. इससे विश्नोई बाहुल्य फलोदी और लोहावट में शेखावत को फायदा होगा.

Last Updated : Mar 23, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.