सुपौल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुपौल में नामांकन किया गया. अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. तीसरे चरण के तहत सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. 7 मई को वोटिंग होनी है.
प्रचार में जुटे प्रत्याशीः अब तक कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समर्थकों की काफी चहल-पहल देखी गयी. मुख्य रूप से समाहरणालय द्वार के समीप प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे. जिनके द्वारा नामांकन के उपरांत अपने-अपने प्रत्याशियों का फूल-माला व नारेबाजी कर अभिनंदन किया गया. नामांकन के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी भी परवान चढ़ने लगा.
सुरक्षा का था पुख्ता प्रबंधः नामांकन कार्य के अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. समाहरणालय द्वार पर दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात थे. जिनके द्वारा आने-जाने वाले लोगों की विशेष तलाशी ली जा रही थी. नामांकन अवधि के दौरान समाहरणालय का मुख्य द्वार भी बंद रखा गया.
नामांकन पत्रों की संवीक्षाः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. संवीक्षा के दौरान उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा लिखित रूप से प्राधिकृत एक प्रस्थापक व अन्य व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे. राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के लिये यह आदेश प्रभावी होगा.
20 अभ्यर्थियों ने किया नामांकनः तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल लोकसभा में नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. दिलेश्वर कामैत, चंद्रहास चौपाल, बैद्यनाथ मेहता, अजय कुमार साह, नीतीश कुमार, योगनारायण सिंह, रमेश कुमार आनंद, उमेश प्रसाद साह, मो कलीम खान, विंदेश्वरी प्रसाद, कृष्ण कुमार मुन्ना, राम सेवक पासवान, बमबम कुमार, रौशन कुमार, राज कुमार यादव, मो हसीबुर्र रहमान, शिव हरि अग्रवाल, अभिनंदन यादव, किरण देवी एवं अब्दुल मतीन शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः 'जब एक बेटी को सांसद नहीं बना सके तो, दूसरे टूरिस्ट बेटी को लालू ने किया लांच' - Samrat Chaudhary On Lalu Family