कोटा. देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. कोटा-बूंदी सीट को लेकर भी जेडीबी कॉलेज में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआत में पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की गई, इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वो 1 से 2 लाख वोटों से चुनाव जीत रहे हैं.
प्रहलाद गुंजल ने कहा कि हम हर सूरत में चुनाव जीत रहे हैं. सभी मतगणना एजेंट विधानसभा के अनुसार व पोस्टल बैलट के अनुसार बैठ गए हैं. सभी एआरओ भी बैठ गए हैं. हमारी पूरी सतर्कता और सजगता के साथ काउंटिंग करने की तैयारी है. जनता का स्पष्ट मैंडेट है. भाजपा के खेमे में हताशा, निराशा व जोश नहीं है. हम एक-एक वोट की गिनती तक करेंगे.
इसे भी पढ़ें : बिरला या गुंजल कौन होगा कोटा-बूंदी का 'बाजीगर', क्या बिरला लगा पाएंगे हैट्रिक - Loksabha Election Result 2024
मैं खुद भी आखिरी दौर की मतगणना तक रहूंगा : उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन अभिकर्ता एक-एक रूम में मौजूद रहेगा. बीजेपी की जीत का दावा एक कपोल कल्पना है. जनता का मूड बदल गया है. राजस्थान में भी लगभग भाजपा कांग्रेस की बराबर सीटें आएगी. एक-दो सीटें ऊपर-नीचे हो सकती है. स्थिति सयानी बिल्ली खम्मा नोंचे जैसी हो रही है. कोटा में कोई मुकाबला नजदीक नहीं जाएगा. मैं खुद भी आखिरी दौर की मतगणना तक यही रुकुंगा.
इसे भी पढ़ें : कोटा-बूंदी सीट पर इस बार लगेगी हैट्रिक, जानें भाजपा-कांग्रेस का सियासी समीकरण - Kota Bundi Lok Sabha Result