वाराणसी : वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया सात मई से शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पहले अजय राय ने बेनियाबाग से नामांकन जुलूस निकाला. जुलूस लहुराबीर, नदेसर होते हुए कचहरी पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थन और स्थानीय लोग शामिल रहे. नामांकन जुलूस के दौरान मीडिया से मुखातिब अजय राय ने भाजपा के ड्रोन इवेंट पर तंज कसा. अजय राय ने कहा कि वे आसमान में झूठ का विकास दिखा रहे हैं. हमारी सरकार आने पर हम लोगों की असली तरक्की धरातल पर करके दिखाएंगे.
इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवार व कंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि शुक्रवार को सबसे पहले बाबा विश्वनाथ दर्शन पूजन किया. इसके बाद हमारे शहीद परिवार तोफापुर के रमेश यादव, सूजाबाद के अवधेश यादव व चौकाघाट के विशाल पांडेय, उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकला हूं. आज काशी का बेटा काशी के लाल के साथ जनमानस दिखाई दे रहा है.
वहीं साइकिल से नामांकन के लिए निकलने को लेकर अजय राय ने कहा कि आज साइकिल से निकलने का संदेश है कि आज महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है.आज वो डीजल-पेट्रोल नही भरा पा रहा है. निश्चित तौर पर साइकिल हमारी सवारी है. समाजवादी पार्टी की भी साइकिल सवारी है.निश्चित तौर पर साइकिल से चलकर आम जनता के बीच संदेश देंगे और चलकर दिखाएंगे कि' वो आसमान में ड्रोन से दिखा रहे है विकास ,हम जनता को सड़कों पर चलकर यहाँ का विकास दिखाएंगे।