ETV Bharat / state

UP EXIT POLL 2024: यूपी में बीजेपी को 62-74 सीटें, योगी-मोदी की गारंटी का जादू चला, दो लड़कों की जोड़ी फेल; बसपा का खाता बंद - UP Lok Sabha Exit Poll Results 2024

लोकसभा चुनाव का सातवें यानी फाइनल चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. विभिन्न एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिए हैं. आईए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल क्या कहते हैं.

यूपी के एग्जिट पोल के नतीजे.
यूपी के एग्जिट पोल के नतीजे. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 10:00 AM IST

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान अब पूरा हो चुका है. 4 जून को नतीजे आने से पहले विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल रविवार को आ गए. सर्वे में भाजपा पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतती दिखाई दे रही है. सर्वे बताते हैं कि यूपी की 80 में 67 से 74 सीटें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के खाते में आ रही है. वहीं सपा-कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. जबकि बीएसपी का तो खाता भी नहीं खुला है.

मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है.
मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

सर्वे में किसको कितनी सीटें

इंडिया न्यूज डी डायनेमिक ने एनडीए को 69 और इंडिया को 11, इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 67-72 और इंडिया को 8-12, बीएसपी अन्य को 2, इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एनडीए को 70-74 और इंडया को 6-10, जन की बात ने एनडीए को 68-74 और इंडया को 6-12, न्यूज 24 टूडेज चाणक्या ने एनडीए को 68 और इंडिया को 12, न्यूज नेशन ने एनडीए को 67 और इंडिया को 10, बीएसपी अन्य को 3, रिपब्लिक भारत मैट्रिज ने एनडीए को 69-74 और इंडिया से 6-11, रिपलब्लिक टीवी P-MARQ ने एनडीए को 69 तथा इंडिया को 11 सीटें दी हैं.

मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है.
मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

इसी तरह न्यूज 18 ने 68 से 71 सीटें NDA को मिलनी बताई हैं जबकि इंडी गठबंधन को 9 से 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं रिपब्लिक ने 69 से 74 सीटें भाजपा गठबंधन को मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि सपा-कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं. एनडीटीवी के सर्वे के मुताबिक 68 से 74 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. सपा-कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

दक्षिण भारत के राज्यों के आंकड़ों की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में भाजपा के लिए अच्छी खबर है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीए को बढ़त का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि, इसके उलट बिहार में एनडीए को नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

देश के एग्जिट पोल पर एक नजर.
देश के एग्जिट पोल पर एक नजर. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एनडीए के क्लीन स्वीप के संकेत मिल रहे हैं. यानी कि मध्य प्रदेश में भाजपा और सहयोगी के 29 की 29 सीटें जीतने के संकेत मिल रहे हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर भी भाजपा के जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वहीं राजस्थान में भाजपा और एनडीए को बडे़ नुकसान के संकेत मिल रहे हैं. पिछले चुनाव में यहां पर भाजपा और एनडीए ने 25 की 25 सीटों पर कब्जा जमाया था. लेकिन, एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को 6 से 7 सीटों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इसका सीधा फायदा कांग्रेस और इंडी गठबंधन को होता दिख रहा है.

यूपी में 7 चरणों में मतदान हुआ है. पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें यूपी की 8 सीटों पर मतदान हुआ था. यूपी में दूसरा चरण 26 अप्रैल को हुआ था, जिसमें भी 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके बाद तीसरा चरण 7 मई को हुआ, जिसमें 10 सीटों, चौथे चरण में 13 मई को 13, पांचवें चरण में 20 मई को 14 सीट, छठे चरण में 25 मई को 14 सीट और सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को 13 सीटों पर मतदान हुआ था.

एक एजेंसी ने यूपी के 3 चरणों का अभी अनुमान दिया है. पहले 3 चरणों में यूपी में 26 सीटों पर वोटिंग हुई थी. ये सभी सीटें वेस्ट यूपी की रही थीं. एग्जिट पोल के अनुसार इन 26 में से भाजपा के एनडीए को 22-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन को 3-6 सीटें मिलने के संकेत दिए हैं. वहीं बसपा और अन्य का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव और दिल्ली की गद्दी के नजरिए से यूपी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिसने यूपी को जीत लिया वह सत्ता के करीब होता है.

वैसे बात यदि एग्जिट पोल की सटीकता की करें तो 2014 में लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एबीपी न्यूज़ ने एनडीए को 40, यूपीए को 11, बसपा को 14 और सपा को 13 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान लगाया था.

जबकि टाइम्स नाउ- इंडिया टीवी ने एनडीए को 34, यूपीए को 5, सपा को 20 और बसपा को 21 सीटें दी थीं. जबकि सीएनएन आईबीएन- लोकनीति- सीएसडीएस ने एनडीए को 42-50, यूपीए को 4- 8, बसपा को 10-16, सपा को 11-17 और अन्य को 0-2 सीट विजेता दिखाया था. एनडीटीवी- हंस रिसर्च ने यूपीए को 5, एनडीए गठबंधन को 51, बसपा को 10, सपा को 14 और अन्य को 9 सीट मिलने का अनुमान लगाया था.

जबकि इंडिया टुडे- सिसरो ने एनडीए को 42- 50, यूपीए को 6- 10, बसपा को 9- 13, सपा को 15-21 और अन्य को 0-2 सीट एग्जिट पोल में आने का कयास लगाया था. लेकिन, जब मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आए तो लगभग एग्जिट पोल सही साबित हुए.

इसी तरह 2019 में लोकसभा चुनाव में विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था. आजतक-एक्सिस एग्जिट पोल में भाजपा को 62-68, कांग्रेस को 1-2, सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि एबीपी-नील्सन ने सपा-बसपा गठबंधन को भाजपा को 22, कांग्रेस को 2, सपा-बसपा गठबंधन को 56 सीटें जीतने का अनुमान जताया था.

टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल ने भाजपा को 58 सीटें और सपा-बसपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भी बीजेपी को 50 और सपा-बसपा को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?

ये भी पढ़ेंः वाराणसी Voting Updates; 11 बजे तक 26.13% मतदान, महिलाएं थाली-मंजीरा लेकर लोगों को मतदान के लिए निकाल रहीं

लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान अब पूरा हो चुका है. 4 जून को नतीजे आने से पहले विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल रविवार को आ गए. सर्वे में भाजपा पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतती दिखाई दे रही है. सर्वे बताते हैं कि यूपी की 80 में 67 से 74 सीटें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के खाते में आ रही है. वहीं सपा-कांग्रेस को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. जबकि बीएसपी का तो खाता भी नहीं खुला है.

मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है.
मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

सर्वे में किसको कितनी सीटें

इंडिया न्यूज डी डायनेमिक ने एनडीए को 69 और इंडिया को 11, इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया ने एनडीए को 67-72 और इंडिया को 8-12, बीएसपी अन्य को 2, इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एनडीए को 70-74 और इंडया को 6-10, जन की बात ने एनडीए को 68-74 और इंडया को 6-12, न्यूज 24 टूडेज चाणक्या ने एनडीए को 68 और इंडिया को 12, न्यूज नेशन ने एनडीए को 67 और इंडिया को 10, बीएसपी अन्य को 3, रिपब्लिक भारत मैट्रिज ने एनडीए को 69-74 और इंडिया से 6-11, रिपलब्लिक टीवी P-MARQ ने एनडीए को 69 तथा इंडिया को 11 सीटें दी हैं.

मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है.
मतगणना से पहले विभिन्न एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को बढ़त बताई गई है. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

इसी तरह न्यूज 18 ने 68 से 71 सीटें NDA को मिलनी बताई हैं जबकि इंडी गठबंधन को 9 से 12 सीटें मिल रही हैं. वहीं रिपब्लिक ने 69 से 74 सीटें भाजपा गठबंधन को मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि सपा-कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं. एनडीटीवी के सर्वे के मुताबिक 68 से 74 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. सपा-कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

दक्षिण भारत के राज्यों के आंकड़ों की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में भाजपा के लिए अच्छी खबर है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीए को बढ़त का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि, इसके उलट बिहार में एनडीए को नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

देश के एग्जिट पोल पर एक नजर.
देश के एग्जिट पोल पर एक नजर. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एनडीए के क्लीन स्वीप के संकेत मिल रहे हैं. यानी कि मध्य प्रदेश में भाजपा और सहयोगी के 29 की 29 सीटें जीतने के संकेत मिल रहे हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर भी भाजपा के जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वहीं राजस्थान में भाजपा और एनडीए को बडे़ नुकसान के संकेत मिल रहे हैं. पिछले चुनाव में यहां पर भाजपा और एनडीए ने 25 की 25 सीटों पर कब्जा जमाया था. लेकिन, एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को 6 से 7 सीटों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इसका सीधा फायदा कांग्रेस और इंडी गठबंधन को होता दिख रहा है.

यूपी में 7 चरणों में मतदान हुआ है. पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें यूपी की 8 सीटों पर मतदान हुआ था. यूपी में दूसरा चरण 26 अप्रैल को हुआ था, जिसमें भी 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके बाद तीसरा चरण 7 मई को हुआ, जिसमें 10 सीटों, चौथे चरण में 13 मई को 13, पांचवें चरण में 20 मई को 14 सीट, छठे चरण में 25 मई को 14 सीट और सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को 13 सीटों पर मतदान हुआ था.

एक एजेंसी ने यूपी के 3 चरणों का अभी अनुमान दिया है. पहले 3 चरणों में यूपी में 26 सीटों पर वोटिंग हुई थी. ये सभी सीटें वेस्ट यूपी की रही थीं. एग्जिट पोल के अनुसार इन 26 में से भाजपा के एनडीए को 22-25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन को 3-6 सीटें मिलने के संकेत दिए हैं. वहीं बसपा और अन्य का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव और दिल्ली की गद्दी के नजरिए से यूपी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिसने यूपी को जीत लिया वह सत्ता के करीब होता है.

वैसे बात यदि एग्जिट पोल की सटीकता की करें तो 2014 में लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एबीपी न्यूज़ ने एनडीए को 40, यूपीए को 11, बसपा को 14 और सपा को 13 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान लगाया था.

जबकि टाइम्स नाउ- इंडिया टीवी ने एनडीए को 34, यूपीए को 5, सपा को 20 और बसपा को 21 सीटें दी थीं. जबकि सीएनएन आईबीएन- लोकनीति- सीएसडीएस ने एनडीए को 42-50, यूपीए को 4- 8, बसपा को 10-16, सपा को 11-17 और अन्य को 0-2 सीट विजेता दिखाया था. एनडीटीवी- हंस रिसर्च ने यूपीए को 5, एनडीए गठबंधन को 51, बसपा को 10, सपा को 14 और अन्य को 9 सीट मिलने का अनुमान लगाया था.

जबकि इंडिया टुडे- सिसरो ने एनडीए को 42- 50, यूपीए को 6- 10, बसपा को 9- 13, सपा को 15-21 और अन्य को 0-2 सीट एग्जिट पोल में आने का कयास लगाया था. लेकिन, जब मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आए तो लगभग एग्जिट पोल सही साबित हुए.

इसी तरह 2019 में लोकसभा चुनाव में विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था. आजतक-एक्सिस एग्जिट पोल में भाजपा को 62-68, कांग्रेस को 1-2, सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि एबीपी-नील्सन ने सपा-बसपा गठबंधन को भाजपा को 22, कांग्रेस को 2, सपा-बसपा गठबंधन को 56 सीटें जीतने का अनुमान जताया था.

टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल ने भाजपा को 58 सीटें और सपा-बसपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भी बीजेपी को 50 और सपा-बसपा को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?

ये भी पढ़ेंः वाराणसी Voting Updates; 11 बजे तक 26.13% मतदान, महिलाएं थाली-मंजीरा लेकर लोगों को मतदान के लिए निकाल रहीं

Last Updated : Jun 2, 2024, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.