Akhilesh Yadav Ayodhya Viral Video: अयोध्या: रामलला की जन्मभूमि अयोध्या अब बीजेपी के हाथ से निकल चुकी है. इस लोकसभा चुनाव में यहां सपा प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने देश को अंचभित कर दिया. बीजेपी की इस अप्रत्याशित हार की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अखिलेश यादव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
बता दें कि इस बार फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (अयोध्या) में हुए चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 56,934 वोटों के अंतर से हरा दिया. सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले. वहीं, दो बार के सांसद रहे लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले. वहीं, बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय और भाकपा के अरविंद सेन यादव की जमानत जब्त हो गई. सपा प्रत्याशी की अयोध्या में जीत ने देश को अंचभे में डाल दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
सपा की जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह फैजाबाद में प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जल्द ही सांसद बनने की बधाई देते नजर आ रहे हैं. अयोध्या में जीत के प्रति अखिलेश यादव का यह आत्मविश्वास सोशल मीडिया पर यूजर के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यूजर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश ने जबर्दस्त कॉन्फिडेंस के साथ बीजेपी का किला ढहा दिया.
क्या अखिलेश यादव को पता था सपा जीतेगी?
अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. यह भी चर्चा है कि अखिलेश यादव यह जान चुके थे कि कहीं न कही अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी को लेकर लोगों का बड़ा वर्ग नाराज है. इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने मैदान में उतार दिया. इसका नतीजा सबके सामने हैं. वहीं, कई लोगों का कहना है कि अयोध्या में बीजेपी के हारने की दूसरी सबसे बड़ी वजह वहां लोगों के उजाड़े गए घर और दुकानें रहीं. इससे लोगों में कहीं न कही बीजेपी को लेकर खासी नाराजगी बढ़ गई. अखिलेश यादव इस नाराजगी को जीत में बदलने में कामयाब हो गए.