ETV Bharat / state

क्या काराकाट में CPIML की चलेगी आंधी! उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह को राजा राम सिंह ने पछाड़ा - Lok Sabha Election Results 2024

KARAKAT SEAT: रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ना तो उपेंद्र कुशवाहा और ना ही पवन सिंह की लहर देखने को मिली. इस सीट पर सीपीआईएमएल के राजा राम सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है.

काराकाट सीट
काराकाट सीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 1:24 PM IST

पटना: काराकाट सीट पर जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी नतीजे उस अनुरूप देखने को नहीं मिल रहे हैं. काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह दोनों पीछे चल रहे हैं. वहीं महागठबंधन से राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं. माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 31280 वोटों से आगे हैं.

हो सकता है काराकाट का चौंकाने वाला परिणाम: वहीं दूसरे स्थान पर उपेंद्र कुशवाहा हैं. जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह हैं. पवन सिंह को मात्र 69004 मत मिले हैं. शुरुआती रुझानों में पावर स्टार पवन सिंह आगे चल रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे करके काराकाट की तस्वीर बदल गई और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने बढ़ बना ली.

कांटे की टक्कर: काराकाट सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं पवन सिंह ने भी लगातार इलाके में प्रचार किया. इस दौरान पवन सिंह के प्रचार में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. भीड़ देखकर एनडीए और महागठबंधन दोनों की टेंशन बढ़ गई थी.

उपेंद्र कुशवाहा और पवन का नहीं चल जादू!: काराकाट में इस बार 53.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पवन सिंह को बीजेपी ने पहले आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कहा जा रहा है कि इसके कारण बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सीट से 2019 में जेडीयू के महाबली सिंह ने जीत दर्ज की थी. महाबली सिंह ने आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा को हराया था.

इसे भी पढ़ें- चिराग पासवान करेंगे बिहार में कमाल! पांचों सीटों पर बढ़त से LJPR में जश्न का माहौल - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

पटना: काराकाट सीट पर जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी नतीजे उस अनुरूप देखने को नहीं मिल रहे हैं. काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह दोनों पीछे चल रहे हैं. वहीं महागठबंधन से राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं. माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 31280 वोटों से आगे हैं.

हो सकता है काराकाट का चौंकाने वाला परिणाम: वहीं दूसरे स्थान पर उपेंद्र कुशवाहा हैं. जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह हैं. पवन सिंह को मात्र 69004 मत मिले हैं. शुरुआती रुझानों में पावर स्टार पवन सिंह आगे चल रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे करके काराकाट की तस्वीर बदल गई और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने बढ़ बना ली.

कांटे की टक्कर: काराकाट सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं पवन सिंह ने भी लगातार इलाके में प्रचार किया. इस दौरान पवन सिंह के प्रचार में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. भीड़ देखकर एनडीए और महागठबंधन दोनों की टेंशन बढ़ गई थी.

उपेंद्र कुशवाहा और पवन का नहीं चल जादू!: काराकाट में इस बार 53.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पवन सिंह को बीजेपी ने पहले आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. कहा जा रहा है कि इसके कारण बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस सीट से 2019 में जेडीयू के महाबली सिंह ने जीत दर्ज की थी. महाबली सिंह ने आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा को हराया था.

इसे भी पढ़ें- चिराग पासवान करेंगे बिहार में कमाल! पांचों सीटों पर बढ़त से LJPR में जश्न का माहौल - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.