फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी और पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के फेसबुक अकाउंट से भड़काऊ मैसेज पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लाठी डंडे तैयार रखें. वहीं इस मामले में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रशासन को आगाह करते हुए सपा को नसीहत दी है.
लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना से पहले यूपी की सियासत गरमा गई है. इसके पीछे फतेहपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का एक फेसबुक पोस्ट है. पोस्ट में कथित तौर पर सपा प्रत्याशी ने लोगों से ईवीएम की निगरानी करने और धोखाधड़ी से निपटने के लिए लाठी-डंडा तैयार रखने की अपील की गई है. बताया जा रहा है कि विवाद शुरू होने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई.
बहरहाल सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट का हवाला देकर भाजपा फतेहपुर से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साधवी ने कहा कि हार सुनिश्चित देखकर बौखलाहट में दोबारा उन पर हमले की योजना हो. मतगणना के दिन उन पर फिर हमला हो सकता है. मतदान के दिन होली सराय में हमला हुआ था. प्रशासन को इन पर नजर रखनी चाहिए. ऐसे लोगों को मतगणना स्थल से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. मतगणना भी निष्पक्ष होगी. सपा को उत्तेजित करने की बजाय निर्वाचन आयोग की व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी फतेहपुर जनसभा LIVE - PM Modi Fatehpur Public Meeting
यह भी पढ़ें : जब लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से जमानत भी नहीं बचा पाए थे अमर सिंह