बहरोड़. भारत को पाकिस्तान से इतना डर नहीं है, जितना देश के अंदर बैठे जयचंदों से है, यह कहना है चर्चित धारावाहिक महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह का. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, अब हम लोगों को दिवाली मनानी चाहिए. जबकि भारत के अंदर बैठे जयचंद ही देश को डुबाने में लगे हैं और देश के खिलाफ विपरीत माहौल बनाकर विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को सुरेंद्र पाल ने बहरोड़ के होटल हाईवे एक्सप्रेस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि महाभारत के समय में भी देश को एकता में जोड़ने का काम किया गया था, लेकिन आज भारत में बैठे चंद लोग देश को बदनाम करने में लगे हैं. लेकिन अब भारत देश बहुत आगे निकल चुका है, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में जानी जाने लगी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जलवा देश में नहीं, विदेशों में भी है, जिन्होंने भारत का डंका बजाया है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि एक वो समय था, जब गांव में एक-दो ब्लैक एंड व्हाइट टीवी होते थे और महाभारत का सीरियल टीवी पर आते ही गांव में सन्नाटा छा जाता था. लोग महाभारत देखने का इंतजार करते थे. महाभारत में इतिहास के बारे में दर्शाया गया है. उसको देखकर लोग भाव-विभोर हो जाते थे, लेकिन आज का समय कुछ अलग है. पश्चिमी सभ्यता का भारत में उदय हो चुका है और भारत की संस्कृति को असभ्य तरीके से बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है. मैं निर्माताओं और निर्देशकों को कहना चाहता हूं कि वो भारत देश की अखंडता और एकता को बनाए रखें. इस तरह की अश्लीलता देश में फैलाकर युवाओं का भविष्य खतरे में न डालें.