बक्सर: बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ, फिर एग्जिट पोल का सर्वे आया. अब बारी है ठोस नतीजों की. सारे कयासों पर बुधवार को विराम लग जाएगा. क्योंकि, बुधवार को वोटों की गिनती होगी, चुनाव परिणाम का ऐलान निर्वाचन आयोग करेगा. उसके बाद पता चलेगा कि जनता जनार्दन ने किसे जनादेश दिया. काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गिनती: चार जून को काउंटिंग है. बक्सर में मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल काउंटिंग से पहले मीडिया से मुखातिब हुए. काउंटिंग और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बक्सर लोकसभा क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. परिणाम आने से पहले ही कई प्रत्याशियों के आवास पर पूजा पाठ एवं हवन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
वोटों की गिनती की प्रक्रिया क्या: डीएम ने कहा कि "सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. एक-एक राउंड में 14 बूथ की काउंटिंग होगी." डीएम ने कहा कि तीन लेयर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए अलग से 20 टेबल : मतगणना की सारी तैयारी पूरी हो गई है. पोस्टल बैलेट पैपर भी काफी तादाद में मिले हैं. इसके लिए अलग से 20 टेबल बनाये गये हैं. ईवीएम के रास्ते से लेकर स्ट्रांग रूम के साथ ही पूरी परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में है. जिसकी मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग सीधे करता है. तमाम राजनीति पार्टी के नेताओं के सामने ही स्ट्रॉन्ग रूम को सील किया जाता है.
'छेड़छाड़ तो दूर परिंदा भी पर नहीं मार सकता': वहीं जब जिलाधिकारी से पूछा गया कि हर बार ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगते रहता है. क्या यह सम्भव है. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तीन लेयर की सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सील करके रखा जाता है. जंहा तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता भी अपनी नजर बनाए रखते है. भारत निर्वाचन आयोग ऑनलाइन सीधे मोनिटरिंग करता है. छेड़छाड़ तो बड़ी बात दूर वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
ये भी पढ़ें