ETV Bharat / state

'देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है बीजेपी, कांग्रेस MP रंजीता रंजन का बड़ा हमला

Lok Sabha Election: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने बीजेपी को सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में NDA का सफाया हो जाएगा और INDI गठबंधन भारी बहुमत से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगा, पढ़िये पूरी खबर

रंजीता रंजन, कांग्रेस सांसद
रंजीता रंजन, कांग्रेस सांसद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 2:06 PM IST

रंजीता रंजन, कांग्रेस सांसद

पटनाः कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया. रंजीता रंजन ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी ने बड़ा घोटाला किया है जिसका जवाब आनेवाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि NDA में भगदड़ मची हुई है और इस बार लोकसभा चुनाव में INDI गठबंधन की बड़ी जीत होगी.

"इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये किया भ्रष्टाचार": रंजीता रंजन ने बीजेपी पर इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये बड़ा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "ED और IT का डर दिखाकर कंपनियों से चंदा उगाही की गयी है. 3 साल के अंदर 60 अरब कहां से आया ? इससे बड़ा भ्रष्टाचार और इससे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी कोई हो ही नहीं सकती है."

"12 से 15 सीट पर लड़ेगी कांग्रेस": लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर रंजीता रंजन ने कहा कि "आज कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है और हम चाहते हैं कि हमारा सम्मानजनक अलायंस रहे. हमें उम्मीद है कि हमलोगों को अच्छी हिस्सेदारी बिहार में मिलेगी. हम कोशिश कर रहे हैं कि हमें 12 से 15 के बीच सीटें मिलें".

"बिहार में NDA की हालत खराब": आरएलएजेपी नेता पशुपति पारस की नाराजगी पर रंजीता रंजन ने कहा कि "बिहार में NDA की हालत बेहद ही खराब है और वहां भगदड़ की स्थिति मची हुई है. बिहार हमेशा एक राजनीतिक लाइन लेता रहा है और हम बेहतर स्थिति में हैं. जिस प्रकार की परिस्थितियां बन रही हैं हम निश्चित रूप से NDA को धूल चटाएंगे."

हिम्मत है तो बैलेट पेपर से कराएं वोटिंगः रंजीता रंजन ने बीजेपी को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनौती भी दी. रंजीता ने कहा कि "बीजेपी कहती है कि उन्हें देश की जनता का बहुमत हासिल है तो अपना 56 का सीना तान कर कहें न कि हम ईवीएम की जगह बैलेट से वोटिंग कराएंगे. चंडीगढ़ में जो हुआ उसको पूरे देश ने देखा है."
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं रंजीता रंजन: कांग्रेस की दमदार महिला नेता के रूप में शुमार रंजीता रंजन बिहार से दो बार लोकसभा सांसद रही हैं. पहली बार 2004 में उन्होंने एलजेपी के टिकट पर सहरसा लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी वहीं 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर सुपौल लोकसभा चुनाव जीता था, हालांकि वो 2019 में लोकसभा का चुनाव हार गयी थीं. रंजीता रंजन फिलहाल छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. रंजीता रंजन के पति पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष हैं और बिहार का बड़ा सियासी चेहरा हैं.
ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव की पत्नी रंजीता ने दी 'सरकार' को चेतावनी- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है, हम भी छोड़ेंगे नहीं'

ये भी पढ़ेंःबिहार के इन दो जोड़ों की हसरत रह गई अधूरी, नहीं पहुंच पाए संसद

रंजीता रंजन, कांग्रेस सांसद

पटनाः कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया. रंजीता रंजन ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बीजेपी ने बड़ा घोटाला किया है जिसका जवाब आनेवाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि NDA में भगदड़ मची हुई है और इस बार लोकसभा चुनाव में INDI गठबंधन की बड़ी जीत होगी.

"इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये किया भ्रष्टाचार": रंजीता रंजन ने बीजेपी पर इलेक्टोरेल बॉन्ड के जरिये बड़ा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "ED और IT का डर दिखाकर कंपनियों से चंदा उगाही की गयी है. 3 साल के अंदर 60 अरब कहां से आया ? इससे बड़ा भ्रष्टाचार और इससे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी कोई हो ही नहीं सकती है."

"12 से 15 सीट पर लड़ेगी कांग्रेस": लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर रंजीता रंजन ने कहा कि "आज कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है और हम चाहते हैं कि हमारा सम्मानजनक अलायंस रहे. हमें उम्मीद है कि हमलोगों को अच्छी हिस्सेदारी बिहार में मिलेगी. हम कोशिश कर रहे हैं कि हमें 12 से 15 के बीच सीटें मिलें".

"बिहार में NDA की हालत खराब": आरएलएजेपी नेता पशुपति पारस की नाराजगी पर रंजीता रंजन ने कहा कि "बिहार में NDA की हालत बेहद ही खराब है और वहां भगदड़ की स्थिति मची हुई है. बिहार हमेशा एक राजनीतिक लाइन लेता रहा है और हम बेहतर स्थिति में हैं. जिस प्रकार की परिस्थितियां बन रही हैं हम निश्चित रूप से NDA को धूल चटाएंगे."

हिम्मत है तो बैलेट पेपर से कराएं वोटिंगः रंजीता रंजन ने बीजेपी को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनौती भी दी. रंजीता ने कहा कि "बीजेपी कहती है कि उन्हें देश की जनता का बहुमत हासिल है तो अपना 56 का सीना तान कर कहें न कि हम ईवीएम की जगह बैलेट से वोटिंग कराएंगे. चंडीगढ़ में जो हुआ उसको पूरे देश ने देखा है."
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं रंजीता रंजन: कांग्रेस की दमदार महिला नेता के रूप में शुमार रंजीता रंजन बिहार से दो बार लोकसभा सांसद रही हैं. पहली बार 2004 में उन्होंने एलजेपी के टिकट पर सहरसा लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी वहीं 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर सुपौल लोकसभा चुनाव जीता था, हालांकि वो 2019 में लोकसभा का चुनाव हार गयी थीं. रंजीता रंजन फिलहाल छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. रंजीता रंजन के पति पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष हैं और बिहार का बड़ा सियासी चेहरा हैं.
ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव की पत्नी रंजीता ने दी 'सरकार' को चेतावनी- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है, हम भी छोड़ेंगे नहीं'

ये भी पढ़ेंःबिहार के इन दो जोड़ों की हसरत रह गई अधूरी, नहीं पहुंच पाए संसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.