बस्ती : लोकसभा चुनाव के दौरान बस्ती जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बीजेपी का फुल फॉर्म बड़का झुठ्ठा पार्टी कहा है. उनके इस बयान के जवाब में हालांकि बीजेपी से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भाजपाई खेमें इस बयान को लेकर आक्रोश जरूर है.
बस्ती में सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के लिए आयोजित जनसभा में सपा विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी (बड़का झुठ्ठा पार्टी) ने किसानों व गरीबों से झूठ बोलकर सरकार बनाई थी. गरीबों-किसानों को सपने दिखाए और युवाओं को रोजगार का भरोसा दिलाया. 50 दिनों मे किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया, लेकिन सत्ता में बैठने के बाद वादों से मुंह फेर लिया.
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता चंद्र भूषण मिश्रा ने कहा कि बीजेपी निकम्मी सरकार है, भ्रष्टाचारी सरकार है, महंगाई अपने चरम पर है. इसलिए इस सरकार को हटाने की जरूरत है. सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने भी परसा जाफर गांव में आयोजित जनसभा में गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों की आय दोगुनी करने युवाओं को रोजगार, गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये देने की वादे दोहराए. सपा प्रत्याशी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की सोच मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी की सोच है. अखिलेश यादव की सरकार ने गन्ने का मूल्य 100 रुपये बढ़ाया गया था. अब योगी सरकार ने विधानसभा में बहुत हो हल्ला होने पर सिर्फ 20 रुपया गन्ने का मूल्य बढ़ाया है.