आजमगढ़: आजमगढ़ में लगातार दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा मचा. बुधवार को अखिलेश यादव की आजमगढ़ में दो जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था.पहला जिले के बिलरियागंज क्षेत्र के बघैला के मैदान में और दूसरा सिधारी क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर जनसभा आयोजित की गई थी.
बिलरियागंज क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठौली तिराहे की जनसभा में पहुंचे. तभी उनको देखने के लिए सपा समर्थकों में भगदड़ के हालात बन गए. कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके पास पहुंचने का प्रयास करने लगा. और मंच तक पहुंचने के चक्कर में एक बार फिर से सपा समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई. करीब 20 से 25 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा. जनसभा में तैनात की गई पुलिस फोर्स ने किसी प्रकार से हालात को काबू में किया. वहीं माहौल बिगड़ता देखकर खुद अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला. तब समर्थक लोग शांत हुए और उसके बाद अखिलेश यादव का संबोधन शुरू हो सका.
मंगलवार को भी लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ था. अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके पास पहुंचने की कोशिश करने लगे. इसके चलते समर्थकों में संघर्ष के हालात बन गए. कार्यकर्ता एक दूसरे पर ईंट पत्थर और कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे. बार बार शांति की अपील के बाद भी कार्यकर्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. इसके बाद जनसभा शुरू हो सकी.