ETV Bharat / state

आजमगढ़ में फिर अखिलेश की सभा में हंगामा; कार्यकर्ता बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Lok Sabha Election 2024

आजमगढ़ में समाजवादी पार्ट के कार्यकर्ता लगातार अखिलेश यादव के लिए उग्र हो रहे हैं. मंगलवार के बाद बुधवार को भी सपा प्रमुख की जनसभा में कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 3:20 PM IST

Updated : May 22, 2024, 6:40 PM IST

अखिलेश की सभा में हंगामा (video source, ETV BHARAT)

आजमगढ़: आजमगढ़ में लगातार दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा मचा. बुधवार को अखिलेश यादव की आजमगढ़ में दो जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था.पहला जिले के बिलरियागंज क्षेत्र के बघैला के मैदान में और दूसरा सिधारी क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर जनसभा आयोजित की गई थी.

बिलरियागंज क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठौली तिराहे की जनसभा में पहुंचे. तभी उनको देखने के लिए सपा समर्थकों में भगदड़ के हालात बन गए. कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके पास पहुंचने का प्रयास करने लगा. और मंच तक पहुंचने के चक्कर में एक बार फिर से सपा समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई. करीब 20 से 25 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा. जनसभा में तैनात की गई पुलिस फोर्स ने किसी प्रकार से हालात को काबू में किया. वहीं माहौल बिगड़ता देखकर खुद अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला. तब समर्थक लोग शांत हुए और उसके बाद अखिलेश यादव का संबोधन शुरू हो सका.

मंगलवार को भी लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ था. अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके पास पहुंचने की कोशिश करने लगे. इसके चलते समर्थकों में संघर्ष के हालात बन गए. कार्यकर्ता एक दूसरे पर ईंट पत्थर और कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे. बार बार शांति की अपील के बाद भी कार्यकर्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. इसके बाद जनसभा शुरू हो सकी.

ये भी पढ़ें:सपा मुखिया अखिलेश की जनसभा में भिड़े सपा समर्थक, ईंट-पत्थर चले, भगदड़; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अखिलेश की सभा में हंगामा (video source, ETV BHARAT)

आजमगढ़: आजमगढ़ में लगातार दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा मचा. बुधवार को अखिलेश यादव की आजमगढ़ में दो जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था.पहला जिले के बिलरियागंज क्षेत्र के बघैला के मैदान में और दूसरा सिधारी क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर जनसभा आयोजित की गई थी.

बिलरियागंज क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठौली तिराहे की जनसभा में पहुंचे. तभी उनको देखने के लिए सपा समर्थकों में भगदड़ के हालात बन गए. कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके पास पहुंचने का प्रयास करने लगा. और मंच तक पहुंचने के चक्कर में एक बार फिर से सपा समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई. करीब 20 से 25 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा. जनसभा में तैनात की गई पुलिस फोर्स ने किसी प्रकार से हालात को काबू में किया. वहीं माहौल बिगड़ता देखकर खुद अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला. तब समर्थक लोग शांत हुए और उसके बाद अखिलेश यादव का संबोधन शुरू हो सका.

मंगलवार को भी लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर हंगामा हुआ था. अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ता उनके पास पहुंचने की कोशिश करने लगे. इसके चलते समर्थकों में संघर्ष के हालात बन गए. कार्यकर्ता एक दूसरे पर ईंट पत्थर और कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे. बार बार शांति की अपील के बाद भी कार्यकर्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. इसके बाद जनसभा शुरू हो सकी.

ये भी पढ़ें:सपा मुखिया अखिलेश की जनसभा में भिड़े सपा समर्थक, ईंट-पत्थर चले, भगदड़; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Last Updated : May 22, 2024, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.