मसौढ़ी: लोकसभी चुनाव में अब 100 से भी कम दिन बच गए है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जनता से लगातार वोट करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पटना के मसौढ़ी में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नई पहल की गई. जहां आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रंगोली लगाकर वोटरों से मतदान करने की अपील की है.
जिला प्रशासन द्वारा अभियान जारी: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के मसौढ़ी में 'आओ मतदान करें अभियान' के तहत जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदी, विकास मित्रों, टोला सेविकाओं द्वारा गीत, संगीत नुक्कड़ नाटक, पंपलेट, पोस्टर, बैनर, मेहंदी और रंगोली बनाकर वोट की अहमियत और उनके अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रंगोली और मेहंदी लगाकर जागरूक: इधर, मामले को लेकर सीडीपीओ मसौढी अर्चना कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कभी रंगोली बनाकर तो कभी हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं. ताकि वह वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सशक्त भागीदारी निभाएं.
"हम लोग महादलित टोलों में जाकर महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रहे है. हम लोग का मुख्य उद्देश्य है कि वैसी महादलित महिलाए जो वोट के प्रति अपना रुझान नहीं दिखाती उन्हें वोट के अधिकार के बारे में बताना और उसके महत्व के बारे में जागरूक करना है." - अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, मसौढ़ी
बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे युवा: उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान महिला और युवा मतदाता इस पूरे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. यह कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव तक चलेगा. जिसके तहत हम लोग गांव-गांव जाकर सभी को उनके अधिकार के बार में बताएंगे.
इसे भी पढ़े- हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, धनरूआ सीडीपीओ ने भी की अपील