ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का पूर्व CM पर निशाना, बोले- दिग्विजय के बारे में बात करना मतलब खुद को परेशानी में डालना - वीडी शर्मा का दिग्विजय पर निशाना

VD Sharma Targets Digvijay: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार को शहडोल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.

vd sharma targets digvijay
वीडी शर्मा का पूर्व सीएम दिग्विजय पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 8:14 PM IST

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम दिग्विजय पर निशाना

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत सोमवार को शहडोल जिले में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल जिले दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के टिप्स भी दिए. इसके अलावा लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.

दिग्विजय को कहा मिस्टर बंटाधार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अब एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव न लड़ने के बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के बारे में कुछ भी कहना यानी, अपने आप को परेशानी में खड़ा करना है. जिनको 2003 में ही जनता ने नकार दिया था. आपको ध्यान होगा कि ये वही दिग्विजय सिंह और मिस्टर बंटाधार हैं. जिन्होंने खुद कहा था कि मैं जहां जाता हूं, तो जनता वोट देती नहीं है, उल्टा काट देती है. ये कांग्रेस पूरे देश के अंदर आज नेस्तानाबूत हो रही है. अपना अस्तित्व खो रही है. इसलिए हमने तय किया है, कि हर बूथ कांग्रेस मुक्त बनेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर के इस बार जीत का परचम और इतिहास बनाएंगे.'

यहां पढ़ें...

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्तों को दिये टिप्स

वीडी शर्मा के शहडोल दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा गया. इस दौरान वीडी शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में किस तरह से काम करना है, इसे लेकर टिप्स भी दिए. साथ ही उनमें जोश भरने का काम किया. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 10% वोट बढ़ाने के साथ इस बार हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर कांग्रेस मुक्त करना है. कार्यकर्ताओं की मेहनत सरकार की योजनाओं और टीम भावना से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है. अब इसी भावना के साथ लोकसभा चुनाव में भी हुंकार भरनी है और इतिहास रचना है.

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम दिग्विजय पर निशाना

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत सोमवार को शहडोल जिले में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहडोल जिले दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के टिप्स भी दिए. इसके अलावा लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.

दिग्विजय को कहा मिस्टर बंटाधार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अब एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव न लड़ने के बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह के बारे में कुछ भी कहना यानी, अपने आप को परेशानी में खड़ा करना है. जिनको 2003 में ही जनता ने नकार दिया था. आपको ध्यान होगा कि ये वही दिग्विजय सिंह और मिस्टर बंटाधार हैं. जिन्होंने खुद कहा था कि मैं जहां जाता हूं, तो जनता वोट देती नहीं है, उल्टा काट देती है. ये कांग्रेस पूरे देश के अंदर आज नेस्तानाबूत हो रही है. अपना अस्तित्व खो रही है. इसलिए हमने तय किया है, कि हर बूथ कांग्रेस मुक्त बनेगा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर के इस बार जीत का परचम और इतिहास बनाएंगे.'

यहां पढ़ें...

लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्तों को दिये टिप्स

वीडी शर्मा के शहडोल दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा गया. इस दौरान वीडी शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में किस तरह से काम करना है, इसे लेकर टिप्स भी दिए. साथ ही उनमें जोश भरने का काम किया. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 10% वोट बढ़ाने के साथ इस बार हर बूथ को मोदी बूथ बनाकर कांग्रेस मुक्त करना है. कार्यकर्ताओं की मेहनत सरकार की योजनाओं और टीम भावना से विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है. अब इसी भावना के साथ लोकसभा चुनाव में भी हुंकार भरनी है और इतिहास रचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.