रोहतास: बिहार में काराकाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र हॉट सीट में तब्दील हो चुका है क्योंकि यहां से भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने एंट्री मार दी है और चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पवन सिंह के ऐलान के बाद से रोहतास के काराकाट सीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में नेताओं को भी कई बार विरोध का सामना करना पड़ता है. ऐसा कुछ पूर्व केंद्रीय मंत्री व एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के साथ हुआ.
काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा का विरोध: उपेंद्र कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काराकाट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा एक गांव में जब लोगों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. ऐसे में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
'आपको इस बार वोट नहीं देंगे'- ग्रामीण: इस वीडियो में लोग कह रहे हैं कि इस बार आपको वोट नहीं दिया जाएगा क्योंकि 18 सालों से जो सांसद रहे वह बगल से तो गुजर गए लेकिन इस गांव में आना मुनासिब नहीं समझे. गांव वाले यह भी कह रहे हैं कि हम आपकी इज्जत करते स्वागत करते हैं, आप आए तो आभार है. गांव के लोगों ने यह भी कहा कि "हे महाप्रभु आप आए हम लोग धन्य हो गए लेकिन इस बार वोट नहीं देंगे."
खामोश बैठ रहे उपेंद्र कुशवाहा: वीडियो में देखा जा सकता है कि उपेंद्र कुशवाहा लोगों की बातें सुन रहें है पर मारे शर्म के कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो काराकाट के किस इलाके का है इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं माले के राजा राम इंडिया गठबंधन उम्मीदवार हैं. ऐसे में पवन सिंह के चुनावी मैदान में आ जाने से पूरा मामला दिलचस्प हो गया है.
इसे भी पढ़ें-