लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों का मतदान हो चुका है. अब सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसके लिए सियासी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के बड़े नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर सियासी समीकरणों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह 3 जबकि सीएम योगी 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वह कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद 3 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले कुशीनगर जाएंगे. दोपहर 12.15 बजे वह पडरौना के उदित नारायण डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे. कुशीनगर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में सियासी समीकरणों को साधने की कोशिश करेंगे.
इसके बाद गृह मंत्री बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वह हल्दी रामपुर स्थित लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज में दोपहर 1.45 बजे जनसभा करेंगे. वह यहां बीजेपी प्रत्याशी सांसद रवींद्र कुशवाहा के लिए लोगों को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में गृह मंत्री चन्दौली के गोसाईपुर में ब्रह्म बाबा के मंदिर के पास दोपहर 3.30 बजे जनसभा करेंगे.
इसी कड़ी में सीएम योगी सुबह 11.20 बजे घोसी लोकसभा सीट के लिए मई के रानीपुर मोहम्मदाबाद गोहाना में जनसभा करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 12.35 बजे बलिया लोकसभा सीट के लिए गाजीपुर के बैजपुर में जनसभा करेंगे. सीएम की अगली जनसभा रॉबर्ट्सगंज के लिए सोनभद्र के दुद्धी रामलीला मैदान में होगी. इसी कड़ी में सीएम योगी 3.40 बजे वाराणसी लोकसभा सीट के लिए सेवापुरी के सर्वोदय इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे.
इसके बाद सीएम योगी काशी में ही रामआसरे वाटिका में अधिवक्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10.30 बजे वह कालभैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. 10.55 बजे काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेंगे. सुबह 11.30 बजे वह मारवाड़ी समाज भवन में बैठक करेंगे. इसके बाद शाम को 5 बजे चौकाघाट स्थित गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल ऑडिटोरियम में बुनकर कारीगर महा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. शाम 6.10 बजे वह कबीरचौरा के सरोज पैलेस में मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें : VIDEO,अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता, कमांडो की फुर्ती के आगे हुआ पस्त