एटा : एटा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से ही मतदान चल रहा है. जिले के 16 लाख मतदाता आज 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह से ही बूथों पर वोटरों की कतार नजर आ रही है. एटा संसदीय क्षेत्र के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है.
इस लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक कुल 13.86 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 27.17 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 39.87 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, शाम पांच बजे तक 56.19 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें कासगंज विधान सभा में 58.45 %, अमापुर में 56.2 %, पटियाली में 53.15 % , एटा विधान सभा में 56.09%, मारहरा में 57.12 फीसदी मतदान हुआ है.
बूथों पर सुबह से वोटरों की लाइन लग गई. लोग वोटिंग में उत्साह दिखा रहे हैं. एटा जिले की सदर, मारहरा और कासगंज जनपद की सदर, अमांपुर, पटियाली विधानसभाएं इस सीट के तहत आती हैं. एटा सदर में 317254 मतदाता, मारहरा में 296197 मतदाता, कासगंज में 345711 मतदाता, अमांपुर में 292812 मतदाता और पटियाली में 328107 मतदाता हैं.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने वर्ष 2009 में एटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वे जीते थे, इसके बाद वर्ष 2014 में कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह सांसद बने. इसके बाद वे 2019 में भी सांसद चुने गए. इस सीट से कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह (राजू भइया) पर एक बार फिर बीजेपी ने भरोसा जताया है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है. यहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी देवेश शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी बोलीं, देश में ब्रिटिश सामाज्य जैसी स्थिति; किसी न किसी तरह का आतंक
यह भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति की अपील पर सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग, मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष जाएगा मामला