ETV Bharat / state

आपराधिक चरित्र के नेताओं पर बिहार में पार्टियों को भरोसा! तीसरे चरण में करोड़पति की भरमार, पढ़ें पूरा आंकड़ा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

ADR Analysis Of Bihar Candidate : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जमकर प्रचार हो रहा है. नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी बीच एडीआर की रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें उम्मीदवारों का पूरा ब्योरा सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

ADR Etv Bharat
ADR Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 9:29 PM IST

पटना : दिल्ली के सिंघासन पर कौन बैठेगा, यह तो 4 जून को पता चलेगा. हालांकि सभी राजनीतिक दल के नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण को लेकर उम्मीदवार पसीना बहा रहे हैं. बिहार में तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है. 7 मई को वोट डाले जाएंगे. अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. बड़ी संख्या में आपराधिक चरित्र के लोग भाग्य आजमा रहे हैं, तो वहीं धन बलियों की भी कमी नहीं है.

24% उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमें : कुल मिलाकर 54 में से 13 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. मतलब 24 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं. जहां तक गंभीर आपराधिक मामलों का सवाल है, तो कुल 12 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे का जिक्र किया है. मतलब लगभग 22 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

RJD के सभी उम्मीदवार दागी : तीसरे चरण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तीन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है. तीनों उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले का जिक्र किया है. दो उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों का विवरण दिया है. इस तरह से 100% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 67% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

BJP उम्मीदवार भी पीछे नहीं : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार का विश्लेषण हुआ है. इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने के चलते भाजपा के 100% उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर मामलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

JDU के तीन उम्मीदवारों का ब्योरा : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के तीन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है. 3 में से 1 उम्मीदवार ने अपने ऊपर आपराधिक मामला बताया है. मतलब 33 प्रतिशत उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक और उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगभग 33% उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

VIP और LJPR उम्मीदवारों का हाल : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के एक उम्मीदवार का विश्लेषण हुआ है. जिनके खिलाफ गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मतलब उम्मीदवार 100% आपराधिक चरित्र के हैं. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के भी एक उम्मीदवार मैदान में है. उनके खिलाफ भी गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मतलब 100% उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं.

BJP-RJD-JDU-VIP सभी के उम्मीदवार करोड़पति : तीसरे चरण के रण में करोड़पति उम्मीदवारों की भी कमी नहीं है. जेडीयू ने तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं और तीनों करोड़पति हैं. मतलब 100 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़ों के मालिक हैं. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6 करोड़ 98 लाख की है.

राष्ट्रीय जनता दल के भी तीन उम्मीदवार मैदान में है और तीनों करोड़पति हैं. मतलब 100% उम्मीदवार करोड़ों के मालिक हैं. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5 करोड़ 47 लाख की है. भारतीय जनता पार्टी और सीपीआईएम की ओर से भी एक-एक उम्मीदवार मैदान में है और यह भी करोड़पति हैं. दोनों दल के सौ प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सुमन कुमार महासेठ सबसे अमीर : सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता और झंझारपुर से उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ 21 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. उनके पास 19 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 2 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है.

बैद्यनाथ महतो और गुलाब यादव के पास भी खूब संपत्ति : दूसरे स्थान पर बैद्यनाथ महतो हैं, जो सुपौल से चुनाव लड़ रहे हैं. बैद्यनाथ महतो की चल संपत्ति लगभग 5 करोड़ की है और अचल संपत्ति 14 करोड़ से अधिक की है. कुल मिलाकर बैद्यनाथ महतो 19 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. तीसरे स्थान पर गुलाब यादव हैं. गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर झंझारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास 5 करोड़ 55 लाख की चल संपत्ति है और 10 करोड़ 69 लाख से अधिक की अचल संपत्ति है. गुलाब यादव कुल मिलाकर 16 करोड़ से अधिक के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें :-

दूसरे चरण में दागी उम्मीदवारों का बोलबाला, JDU, RJD, कांग्रेस को करोड़पतियों पर भरोसा

ADR Report 2023: बिहार के 73 फीसदी 'माननीयों' के खिलाफ क्रिमिनल केस, हैरान कर देगी रिपोर्ट

पटना : दिल्ली के सिंघासन पर कौन बैठेगा, यह तो 4 जून को पता चलेगा. हालांकि सभी राजनीतिक दल के नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण को लेकर उम्मीदवार पसीना बहा रहे हैं. बिहार में तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है. 7 मई को वोट डाले जाएंगे. अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. बड़ी संख्या में आपराधिक चरित्र के लोग भाग्य आजमा रहे हैं, तो वहीं धन बलियों की भी कमी नहीं है.

24% उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमें : कुल मिलाकर 54 में से 13 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. मतलब 24 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं. जहां तक गंभीर आपराधिक मामलों का सवाल है, तो कुल 12 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे का जिक्र किया है. मतलब लगभग 22 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

RJD के सभी उम्मीदवार दागी : तीसरे चरण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तीन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है. तीनों उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले का जिक्र किया है. दो उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों का विवरण दिया है. इस तरह से 100% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और 67% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

BJP उम्मीदवार भी पीछे नहीं : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार का विश्लेषण हुआ है. इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने के चलते भाजपा के 100% उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर मामलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

JDU के तीन उम्मीदवारों का ब्योरा : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के तीन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया है. 3 में से 1 उम्मीदवार ने अपने ऊपर आपराधिक मामला बताया है. मतलब 33 प्रतिशत उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक और उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. लगभग 33% उम्मीदवार के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

VIP और LJPR उम्मीदवारों का हाल : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के एक उम्मीदवार का विश्लेषण हुआ है. जिनके खिलाफ गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मतलब उम्मीदवार 100% आपराधिक चरित्र के हैं. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के भी एक उम्मीदवार मैदान में है. उनके खिलाफ भी गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मतलब 100% उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं.

BJP-RJD-JDU-VIP सभी के उम्मीदवार करोड़पति : तीसरे चरण के रण में करोड़पति उम्मीदवारों की भी कमी नहीं है. जेडीयू ने तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं और तीनों करोड़पति हैं. मतलब 100 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़ों के मालिक हैं. जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6 करोड़ 98 लाख की है.

राष्ट्रीय जनता दल के भी तीन उम्मीदवार मैदान में है और तीनों करोड़पति हैं. मतलब 100% उम्मीदवार करोड़ों के मालिक हैं. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5 करोड़ 47 लाख की है. भारतीय जनता पार्टी और सीपीआईएम की ओर से भी एक-एक उम्मीदवार मैदान में है और यह भी करोड़पति हैं. दोनों दल के सौ प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सुमन कुमार महासेठ सबसे अमीर : सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता और झंझारपुर से उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ 21 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. उनके पास 19 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 2 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है.

बैद्यनाथ महतो और गुलाब यादव के पास भी खूब संपत्ति : दूसरे स्थान पर बैद्यनाथ महतो हैं, जो सुपौल से चुनाव लड़ रहे हैं. बैद्यनाथ महतो की चल संपत्ति लगभग 5 करोड़ की है और अचल संपत्ति 14 करोड़ से अधिक की है. कुल मिलाकर बैद्यनाथ महतो 19 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. तीसरे स्थान पर गुलाब यादव हैं. गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर झंझारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास 5 करोड़ 55 लाख की चल संपत्ति है और 10 करोड़ 69 लाख से अधिक की अचल संपत्ति है. गुलाब यादव कुल मिलाकर 16 करोड़ से अधिक के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें :-

दूसरे चरण में दागी उम्मीदवारों का बोलबाला, JDU, RJD, कांग्रेस को करोड़पतियों पर भरोसा

ADR Report 2023: बिहार के 73 फीसदी 'माननीयों' के खिलाफ क्रिमिनल केस, हैरान कर देगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.