ETV Bharat / state

पहले चरण के लोकसभा चुनाव में इन प्रत्याशियों के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए किसके पास कितना सोना, प्रॉपर्टी और हथियार - Lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पार्टियां उम्मीदवारों की सूची भी (Lok sabha election 2024) जारी कर रही हैं. पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया के अंर्तगत नामांकन में कई दलों के उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी शपथ पत्र मे दी गई है. आइये जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 6:06 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया के अंर्तगत नामांकन में कई दलों के उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी शपथ पत्र मे दी गई है. सहारनपुर मे बसपा के उम्मीदवार माजिद अली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. माजिद के पास अरबों रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद करोड़पति हैं. इमरान के पास 5 करोड़ 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखनपाल 73367591 रुपये की चल-अचल संपत्ति के स्वामी हैं.

चल-अचल संपत्ति का दिया ब्यौरा : इमरान मसूद ने अपने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. करोड़पति इमरान मसूद कक्षा 12वीं पास है और उनके पास जहां 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की चल संपत्ति है, वहीं 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इमरान मसूद के पास 4 करोड़ 42 लाख 47 हजार 796 रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. सायमा मसूद के पास 1 करोड़ 10 लाख 55 हजार 52 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके तीन बच्चों के पास 1 लाख 99 हजार 489 रुपये की संपत्ति है. इस प्रकार इमरान, पत्नी और बच्चों के पास कुल पांच करोड़ 55 लाख दो हजार 337 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इमरान के पास 50 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास एक किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और बर्तन तथा सात लाख रुपये के हीरे हैं. इमरान मसूद के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है. इमरान मसूद पर देवबंद, कुतुबशेर, सरसावा, कोतवाली नगर, तीतरों आदि थानों में मामले दर्ज हैं तो एक मामला ईडी लखनऊ में दर्ज है.

बसपा प्रत्याशी माजिद अली के पास चल अचल संपत्ति : वहीं, बसपा प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. माजिद अली के पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद के पास एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी पत्नी तस्मीम बानो के पास 1 करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम से 9 करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद अली पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है. जबकि, माजिद अली के चारों बेटों के नाम 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है. जिसके चलते पत्नी तस्मीम बानो और बेटों की संपत्ति को मिलाकर माजिद अली के पास 1 अरब 59 करोड 59 लाख 79 रुपये की संपत्ति है. माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है. माजिद अली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास एक पिस्टल और फॉर्च्यून कार भी है. माजिद अली के पास 198393 रुपये की नकदी है. माजिद अली पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, भाजपा रालोद के संयुक्त प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा 7 करोड़ 33 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें 6 करोड़ 81 लाख रुपये की अचल और 52 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास एक लाख रुपये की नकदी भी है. उन्होंने बीकॉम ऑनर्स, एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है. उनके पास 10 ग्राम की सोने की अंगूठी, एक बंदूक, एक रिवाल्वर भी है.


बिजनौर में उम्मीदवारों की ये है स्थिति : बिजनौर लोकसभा सीट के आरएलडी व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के पास डेढ़ लाख रुपए नकद है. जबकि, उनकी पत्नी यशिका चौहान के पास सवा लाख रुपए नकद है. उनके पास टाटा सफारी व एक स्विफ्ट गाड़ी भी है. चंदन चौहान पर 160 ग्राम सोना एवं 500 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास 1100 ग्राम सोना लगभग 60 ग्राम चांदी है और 12 लाख रुपए के डायमंड है. चंदन चौहान के नाम करीब 5 करोड़ 37 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी है. उनकी पत्नी यशिका के नाम पर 70 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार के पास लगभग 15 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. उनके पास 5 लाख तथा पत्नी के पास 4 लाख रुपए नकद है. इंटर तक शिक्षा प्राप्त ओम कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किए आयकर विवरण में अपनी आय डेढ़ करोड़ रुपए बताई है.


मुजफ्फरनगर मे संजीव बालियान और हरेंद्र को दारा सिंह ने छोड़ा पीछे : मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पास 23 लाख दस हजार की संपत्ति है और वहीं उनकी पत्नी सुनीता बालियान के नाम दो करोड़ 32 लाख की संपत्ति है. सुनीता बालियान के पास 32 लाख रुपए के गहने हैं और संजीव बालियान के पास 4.88 लाख के गहने हैं. उनके पास एक साढे़ चार लाख की मारुति कार है और एक लाख 45 हजार 560 की नगदी है. उनके पास एक पिस्तौल का भी लाइसेंस है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने एक करोड़ 45 लाख 96 हजार 478 रुपए की अपनी संपत्ति दर्शायी है और उनकी पत्नी राजकुमारी के पास 98 लाख 95 हजार 260 की संपत्ति है और हरेंद्र के पास 6 लाख तीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 90 हजार का सोना है और मालिक के पास तीन गाडियां हैं. हरेंद्र के पास कार्बाइन और पिस्तौल का लाइसेंस भी है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह के पास तीन करोड़ 46 लाख 95 हजार 388 रुपए की संपत्ति है और पत्नी कमलेश के पास पांच करोड़ चालीस लाख 41 हजार 954 कि संपत्ति दिखाई गई है. दारा के पास तीन लाख 75 हजार की नकदी राशि है और उनकी पत्नी के पास चार लाख पचास हजार की नकद राशि है और वहीं, गोल्ड बॉन्ड और एलआईसी भी कराई हुई है और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है. वहीं बात करें प्रत्याशी दारा सिंह की तो उनके पास तीन लाख बीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास छह लाख चालीस हजार के गहने हैं और दारा सिंह की 1 वर्ष की आय 50 लाख 39 हजार रुपए है और उनके पास किसी शस्त्र का लाइसेंस नहीं है.


मुरादाबाद में सपा-भाजपा प्रत्याशी करोड़पति तो बसपा प्रत्याशी सबसे युवा : मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा करोड़पति हैं उनके पति उदयवीर के पास 6 ट्रेक्टर हैं, जिनकी कीमत कुल 32 लाख रुपये है. रुचि के पास कुल चल संपत्ति 9 लाख रुपये है, जिसमें 5 लाख की एक कार और चार लाख की कीमत का ट्रैक्टर है. 1 करोड़ रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण हैं. 1600 ग्राम सोना जिसकी कीमत 96 लाख और चांदी 6 किलो कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये है. सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास 3 लाख 30 हजार रुपये का रिवाल्वर, 60 हजार रुपये की राइफल और 45 हजार रुपये की दो नाली बंदूक है. उनके पति के पास भी तीन शस्त्र हैं. रुचि के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 75 लाख 39 हजार 391 रुपए और पति के पास 1 करोड़ 38 लाख 48 हजार 929 रुपए हैं. सपा प्रत्याशी और उनके पति के पास नगद एक-एक लाख रुपए हैं. सपा प्रत्याशी के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह करोड़पति : भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह व उनकी पत्नी करोड़पति है. सर्वेश के पास 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत 60 लाख उनकी पत्नी के पास 1500 ग्राम सोना कीमत 90 लाख रुपए और 40 हजार की 500 ग्राम चांदी है. सर्वेश के पास दो शस्त्र हैं, जिसकी कीमत ढाई लाख और पत्नी के पास पर भी दो शस्त्र हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. उनके पास बैंक में एफडी व बचत खाते में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा रतनपुरा में 2 करोड़ 3 लाख 96 हजार 774 रुपए, पीएनबी हल्दौर में 6 लाख 46 हजार 31 रुपए, पीएनबी ठाकुरद्वारा में 55 हजार 892 रुपए, एसबीआई ठाकुरद्वारा में 1 करोड़ 11 लाख 22 हजार 681 रुपये, जबकि एसबीआई दिल्ली में 49 लाख 22 हजार 131 रुपए, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक करनपुर में 16 लाख 95 हजार 3 रुपए जमा हैं. 22 लाख रुपये की 2021 मॉडल की फॉर्च्यूनर गाड़ी है. 4 लाख रुपये का एक ट्रैक्टर मॉडल 2018. पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपए नगद और प्रथमा बैंक रतनपुर में खाते में 8 लाख 16 हजार 722 रुपए, पीएनबी हरिद्वार में 78 हजार 520 रुपये और पीएनबी हल्दौर में ही 2 लाख 18 हजार 755 रुपए जमा हैं.

बसपा प्रत्याशी इरफान के पास संपत्ति : बसपा प्रत्याशी इरफान के पास नकद 2 लाख रुपये उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं. इरफान के प्रथमा बैंक यूपी ग्रामीण बैंक ठाकुरद्वारा बचत खाते में 7 लाख 70 हजार 20 रुपये जमा हैं. प्रथमा बैंक ठाकुरद्वारा दूसरे बचत खाते में 2481.94 पैसे जबकि प्रथमा बैंक यूपी ग्रामीण कमरे चालू खाते में 10498 जमा हैं. इसके अलावा दूसरे खाते ठाकुरद्वारा में भी 10555 रुपए, एसबीआई ठाकुरद्वारा के बचत खाते में 5425513 रुपए, नैनीताल बैंक ठाकुरद्वारा के चालू खाते में 119740 रुपये, जबकि एचडीएफसी बैंक ठाकुरद्वारा चालू खाते में 161344 रुपये, दूसरे खाते में 25000 रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा काशीपुर के खाते में 27 लाख 97 हजार 779 रुपए. इसकी कुल संपत्ति का मूल्य 72 लाख 33 हजार 589 रुपये जबकि, पत्नी के पास 17 लाख 57 हजार 103 रुपए हैं. दोनों की कुल संपत्ति मिलकर एक करोड़ की है. बसपा प्रत्याशी के पास 2022 मॉडल की स्कार्पियो जिसकी कीमत 2056750 रुपए है, उनके पास जेवर नहीं हैं. उनके पास 32 बोर का रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये, जबकि पत्नी के पास 25 तोला सोना कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये और 500 ग्राम चांदी 30 हजार रुपये है.


रामपुर में प्रत्याशियों के पास है करोड़ों की संपत्ति : भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के चार अलग-अलग बैंकों में 41,23,281 रुपए हैं. उनके पास एक इनोवा कार है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है उनके पास 40 ग्राम सोना है जो 292000 हजार की कीमत का है. पत्नी के पास 1 किलो चांदी 200 ग्राम सोना है जो 12,67,000 का है. घनश्याम सिंह लोधी के नाम एक 32 बोर का रिवाल्वर है और एक बंदूक है दो नाली, इन दोनों की कीमत 125000 है. चार एकड़ कृषि भूमि उनके गांव खेरुल्लापुर में है और एक उनका आवासीय भवन है जो रोशन बाग रामपुर में है. इसकी कीमत है 16 लाख 80 हजार है, उसके अलावा 5 एकड़ जमीन उनकी पत्नी के नाम है यह भी खैरुल्लापर गांव में है, जिसकी कीमत 850000 लाख रुपये है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी के पास एक आल्टो कार है और 20 ग्राम गोल्ड है वह पत्नी के नाम है. पत्नी की कुल चल और अचल संपत्ति 788977 रुपए है. वहीं, मोहिबुल्ला नदवी की एक 7 एकड़ कृषि भूमि है जो लगभग 35 लाख रुपए की है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीशान खान के बैंक खातों में 520037 रुपए हैं, उनके नाम एक स्कूटी है, जिसकी कीमत ₹60000 रुपये है, 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 160000 रुपए है. 1800 वर्ग फुट में एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है.


पीलीभीत में सपा-बसपा व भाजपा के उम्मीदवार करोड़पति : पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पास 50 हजार रुपए नकद, जबकि बैंकों में 1,12,74,601 रुपये जमा हैं. उन्होंने मार्केट में भी निवेश किया है. जिसके अनुसार उनके पास 3,47,30428 रुपए के शेयर और डिबेंचर आदि हैं. साथ ही उनके व उनकी पत्नी के पास खासी जमीन जायदाद भी है, जिसमें उनके नाम 4.96 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि, मकान, कोठी, फ्लैट और दुकानें हैं. जिनकी कुल कीमत 16 करोड़ रुपये से अधिक है. जितिन प्रसाद हथियारों के भी शौकीन हैं. शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 0.22 बरही पिस्टल, 0.12 बोर की बंदूक और एक डैगर भी है. वहीं, उनकी पत्नी नेहा प्रसाद के पास 50 हजार नकद और बैंकों में उनके नाम 5,67,18825 रुपए जमा हैं. उनके पास 1,43,60000 के जेवरात एवं 0.22 बोर की राइफल का लाइसेंस और 0.12 बोर की एक बंदूक भी है. वहीं, सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के पास ढाई लाख रुपए नकद एवं विभिन्न बैंकों खातों में 13,51,190 रुपए और कंपनियों में 2002583 रुपए जमा हैं. उनके पास एक 32 बोर पिस्टल, दो लाख रुपए कीमत एक राइफल भी है. इसके अलावा उनके पास 7.22 एकड़ कृषि भूमि और लखनऊ में 1500 वर्गफुट में बना एक फ्लैट भी है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.30 लाख नकद और बैंक खातों में 419704 रुपए जमा हैं. उनके पास 20 तोला सोना और दो मकान भी हैं. वहीं, बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू के पास 77000 रुपए नकद जबकि विभिन्न बैंकों में 1,82,99,138 रुपए जमा हैं. वहीं, 44,05,483 रुपए कंपनी निवेश दर्शाया गया है. उनके पास एक फॉच्यूनर, एक ट्रैक्टर, लखनऊ में एक फ्लैट और एक आवासीय भवन समेत कृषि भूमि भी है. बसपा प्रत्याशी एक राइफल और एक पिस्टल के भी मालिक है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1,28,000 रुपए नकद, बैंक में 62866 रुपए और कंपनियों में 80,43485 रुपए निवेश होना दर्शाया है. उनके पास 2736210 रुपए के जेवरात, एक राइफल, एक रिवाल्वर, कृषि भूमि और दो आवासीय भवन हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO मेरठ में नामांकन पत्र लेने के बाद कचहरी में निर्दलीय प्रत्याशी करने लगा योग - Meerut Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : सपा महिला सभा की पांच बार की अध्यक्ष सहित कई बड़े सिख नेता भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया के अंर्तगत नामांकन में कई दलों के उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी शपथ पत्र मे दी गई है. सहारनपुर मे बसपा के उम्मीदवार माजिद अली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. माजिद के पास अरबों रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद करोड़पति हैं. इमरान के पास 5 करोड़ 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखनपाल 73367591 रुपये की चल-अचल संपत्ति के स्वामी हैं.

चल-अचल संपत्ति का दिया ब्यौरा : इमरान मसूद ने अपने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. पिछले 10 सालों में उनकी संपत्ति में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. करोड़पति इमरान मसूद कक्षा 12वीं पास है और उनके पास जहां 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की चल संपत्ति है, वहीं 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं. इमरान मसूद के पास 4 करोड़ 42 लाख 47 हजार 796 रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी सायमा मसूद के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल और 33 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. सायमा मसूद के पास 1 करोड़ 10 लाख 55 हजार 52 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके तीन बच्चों के पास 1 लाख 99 हजार 489 रुपये की संपत्ति है. इस प्रकार इमरान, पत्नी और बच्चों के पास कुल पांच करोड़ 55 लाख दो हजार 337 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इमरान के पास 50 ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास एक किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और बर्तन तथा सात लाख रुपये के हीरे हैं. इमरान मसूद के पास एक लाइसेंसी पिस्टल भी है. इमरान मसूद पर देवबंद, कुतुबशेर, सरसावा, कोतवाली नगर, तीतरों आदि थानों में मामले दर्ज हैं तो एक मामला ईडी लखनऊ में दर्ज है.

बसपा प्रत्याशी माजिद अली के पास चल अचल संपत्ति : वहीं, बसपा प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. माजिद अली के पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद के पास एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी पत्नी तस्मीम बानो के पास 1 करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम से 9 करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है. माजिद अली पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है. जबकि, माजिद अली के चारों बेटों के नाम 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है. जिसके चलते पत्नी तस्मीम बानो और बेटों की संपत्ति को मिलाकर माजिद अली के पास 1 अरब 59 करोड 59 लाख 79 रुपये की संपत्ति है. माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है. माजिद अली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास एक पिस्टल और फॉर्च्यून कार भी है. माजिद अली के पास 198393 रुपये की नकदी है. माजिद अली पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, भाजपा रालोद के संयुक्त प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा 7 करोड़ 33 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें 6 करोड़ 81 लाख रुपये की अचल और 52 लाख 67 हजार 591 रुपये की चल संपत्ति शामिल है. इसके अलावा उनके पास एक लाख रुपये की नकदी भी है. उन्होंने बीकॉम ऑनर्स, एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है. उनके पास 10 ग्राम की सोने की अंगूठी, एक बंदूक, एक रिवाल्वर भी है.


बिजनौर में उम्मीदवारों की ये है स्थिति : बिजनौर लोकसभा सीट के आरएलडी व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के पास डेढ़ लाख रुपए नकद है. जबकि, उनकी पत्नी यशिका चौहान के पास सवा लाख रुपए नकद है. उनके पास टाटा सफारी व एक स्विफ्ट गाड़ी भी है. चंदन चौहान पर 160 ग्राम सोना एवं 500 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास 1100 ग्राम सोना लगभग 60 ग्राम चांदी है और 12 लाख रुपए के डायमंड है. चंदन चौहान के नाम करीब 5 करोड़ 37 लाख रुपए की अचल संपत्ति भी है. उनकी पत्नी यशिका के नाम पर 70 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार के पास लगभग 15 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. उनके पास 5 लाख तथा पत्नी के पास 4 लाख रुपए नकद है. इंटर तक शिक्षा प्राप्त ओम कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किए आयकर विवरण में अपनी आय डेढ़ करोड़ रुपए बताई है.


मुजफ्फरनगर मे संजीव बालियान और हरेंद्र को दारा सिंह ने छोड़ा पीछे : मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पास 23 लाख दस हजार की संपत्ति है और वहीं उनकी पत्नी सुनीता बालियान के नाम दो करोड़ 32 लाख की संपत्ति है. सुनीता बालियान के पास 32 लाख रुपए के गहने हैं और संजीव बालियान के पास 4.88 लाख के गहने हैं. उनके पास एक साढे़ चार लाख की मारुति कार है और एक लाख 45 हजार 560 की नगदी है. उनके पास एक पिस्तौल का भी लाइसेंस है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने एक करोड़ 45 लाख 96 हजार 478 रुपए की अपनी संपत्ति दर्शायी है और उनकी पत्नी राजकुमारी के पास 98 लाख 95 हजार 260 की संपत्ति है और हरेंद्र के पास 6 लाख तीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 90 हजार का सोना है और मालिक के पास तीन गाडियां हैं. हरेंद्र के पास कार्बाइन और पिस्तौल का लाइसेंस भी है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह के पास तीन करोड़ 46 लाख 95 हजार 388 रुपए की संपत्ति है और पत्नी कमलेश के पास पांच करोड़ चालीस लाख 41 हजार 954 कि संपत्ति दिखाई गई है. दारा के पास तीन लाख 75 हजार की नकदी राशि है और उनकी पत्नी के पास चार लाख पचास हजार की नकद राशि है और वहीं, गोल्ड बॉन्ड और एलआईसी भी कराई हुई है और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है. वहीं बात करें प्रत्याशी दारा सिंह की तो उनके पास तीन लाख बीस हजार के गहने हैं और उनकी पत्नी के पास छह लाख चालीस हजार के गहने हैं और दारा सिंह की 1 वर्ष की आय 50 लाख 39 हजार रुपए है और उनके पास किसी शस्त्र का लाइसेंस नहीं है.


मुरादाबाद में सपा-भाजपा प्रत्याशी करोड़पति तो बसपा प्रत्याशी सबसे युवा : मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा करोड़पति हैं उनके पति उदयवीर के पास 6 ट्रेक्टर हैं, जिनकी कीमत कुल 32 लाख रुपये है. रुचि के पास कुल चल संपत्ति 9 लाख रुपये है, जिसमें 5 लाख की एक कार और चार लाख की कीमत का ट्रैक्टर है. 1 करोड़ रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण हैं. 1600 ग्राम सोना जिसकी कीमत 96 लाख और चांदी 6 किलो कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये है. सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के पास 3 लाख 30 हजार रुपये का रिवाल्वर, 60 हजार रुपये की राइफल और 45 हजार रुपये की दो नाली बंदूक है. उनके पति के पास भी तीन शस्त्र हैं. रुचि के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 75 लाख 39 हजार 391 रुपए और पति के पास 1 करोड़ 38 लाख 48 हजार 929 रुपए हैं. सपा प्रत्याशी और उनके पति के पास नगद एक-एक लाख रुपए हैं. सपा प्रत्याशी के ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह करोड़पति : भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह व उनकी पत्नी करोड़पति है. सर्वेश के पास 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत 60 लाख उनकी पत्नी के पास 1500 ग्राम सोना कीमत 90 लाख रुपए और 40 हजार की 500 ग्राम चांदी है. सर्वेश के पास दो शस्त्र हैं, जिसकी कीमत ढाई लाख और पत्नी के पास पर भी दो शस्त्र हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. उनके पास बैंक में एफडी व बचत खाते में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा रतनपुरा में 2 करोड़ 3 लाख 96 हजार 774 रुपए, पीएनबी हल्दौर में 6 लाख 46 हजार 31 रुपए, पीएनबी ठाकुरद्वारा में 55 हजार 892 रुपए, एसबीआई ठाकुरद्वारा में 1 करोड़ 11 लाख 22 हजार 681 रुपये, जबकि एसबीआई दिल्ली में 49 लाख 22 हजार 131 रुपए, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक करनपुर में 16 लाख 95 हजार 3 रुपए जमा हैं. 22 लाख रुपये की 2021 मॉडल की फॉर्च्यूनर गाड़ी है. 4 लाख रुपये का एक ट्रैक्टर मॉडल 2018. पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपए नगद और प्रथमा बैंक रतनपुर में खाते में 8 लाख 16 हजार 722 रुपए, पीएनबी हरिद्वार में 78 हजार 520 रुपये और पीएनबी हल्दौर में ही 2 लाख 18 हजार 755 रुपए जमा हैं.

बसपा प्रत्याशी इरफान के पास संपत्ति : बसपा प्रत्याशी इरफान के पास नकद 2 लाख रुपये उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं. इरफान के प्रथमा बैंक यूपी ग्रामीण बैंक ठाकुरद्वारा बचत खाते में 7 लाख 70 हजार 20 रुपये जमा हैं. प्रथमा बैंक ठाकुरद्वारा दूसरे बचत खाते में 2481.94 पैसे जबकि प्रथमा बैंक यूपी ग्रामीण कमरे चालू खाते में 10498 जमा हैं. इसके अलावा दूसरे खाते ठाकुरद्वारा में भी 10555 रुपए, एसबीआई ठाकुरद्वारा के बचत खाते में 5425513 रुपए, नैनीताल बैंक ठाकुरद्वारा के चालू खाते में 119740 रुपये, जबकि एचडीएफसी बैंक ठाकुरद्वारा चालू खाते में 161344 रुपये, दूसरे खाते में 25000 रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा काशीपुर के खाते में 27 लाख 97 हजार 779 रुपए. इसकी कुल संपत्ति का मूल्य 72 लाख 33 हजार 589 रुपये जबकि, पत्नी के पास 17 लाख 57 हजार 103 रुपए हैं. दोनों की कुल संपत्ति मिलकर एक करोड़ की है. बसपा प्रत्याशी के पास 2022 मॉडल की स्कार्पियो जिसकी कीमत 2056750 रुपए है, उनके पास जेवर नहीं हैं. उनके पास 32 बोर का रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये, जबकि पत्नी के पास 25 तोला सोना कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये और 500 ग्राम चांदी 30 हजार रुपये है.


रामपुर में प्रत्याशियों के पास है करोड़ों की संपत्ति : भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के चार अलग-अलग बैंकों में 41,23,281 रुपए हैं. उनके पास एक इनोवा कार है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है उनके पास 40 ग्राम सोना है जो 292000 हजार की कीमत का है. पत्नी के पास 1 किलो चांदी 200 ग्राम सोना है जो 12,67,000 का है. घनश्याम सिंह लोधी के नाम एक 32 बोर का रिवाल्वर है और एक बंदूक है दो नाली, इन दोनों की कीमत 125000 है. चार एकड़ कृषि भूमि उनके गांव खेरुल्लापुर में है और एक उनका आवासीय भवन है जो रोशन बाग रामपुर में है. इसकी कीमत है 16 लाख 80 हजार है, उसके अलावा 5 एकड़ जमीन उनकी पत्नी के नाम है यह भी खैरुल्लापर गांव में है, जिसकी कीमत 850000 लाख रुपये है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी के पास एक आल्टो कार है और 20 ग्राम गोल्ड है वह पत्नी के नाम है. पत्नी की कुल चल और अचल संपत्ति 788977 रुपए है. वहीं, मोहिबुल्ला नदवी की एक 7 एकड़ कृषि भूमि है जो लगभग 35 लाख रुपए की है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीशान खान के बैंक खातों में 520037 रुपए हैं, उनके नाम एक स्कूटी है, जिसकी कीमत ₹60000 रुपये है, 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 160000 रुपए है. 1800 वर्ग फुट में एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है.


पीलीभीत में सपा-बसपा व भाजपा के उम्मीदवार करोड़पति : पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पास 50 हजार रुपए नकद, जबकि बैंकों में 1,12,74,601 रुपये जमा हैं. उन्होंने मार्केट में भी निवेश किया है. जिसके अनुसार उनके पास 3,47,30428 रुपए के शेयर और डिबेंचर आदि हैं. साथ ही उनके व उनकी पत्नी के पास खासी जमीन जायदाद भी है, जिसमें उनके नाम 4.96 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि, मकान, कोठी, फ्लैट और दुकानें हैं. जिनकी कुल कीमत 16 करोड़ रुपये से अधिक है. जितिन प्रसाद हथियारों के भी शौकीन हैं. शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 0.22 बरही पिस्टल, 0.12 बोर की बंदूक और एक डैगर भी है. वहीं, उनकी पत्नी नेहा प्रसाद के पास 50 हजार नकद और बैंकों में उनके नाम 5,67,18825 रुपए जमा हैं. उनके पास 1,43,60000 के जेवरात एवं 0.22 बोर की राइफल का लाइसेंस और 0.12 बोर की एक बंदूक भी है. वहीं, सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के पास ढाई लाख रुपए नकद एवं विभिन्न बैंकों खातों में 13,51,190 रुपए और कंपनियों में 2002583 रुपए जमा हैं. उनके पास एक 32 बोर पिस्टल, दो लाख रुपए कीमत एक राइफल भी है. इसके अलावा उनके पास 7.22 एकड़ कृषि भूमि और लखनऊ में 1500 वर्गफुट में बना एक फ्लैट भी है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1.30 लाख नकद और बैंक खातों में 419704 रुपए जमा हैं. उनके पास 20 तोला सोना और दो मकान भी हैं. वहीं, बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू के पास 77000 रुपए नकद जबकि विभिन्न बैंकों में 1,82,99,138 रुपए जमा हैं. वहीं, 44,05,483 रुपए कंपनी निवेश दर्शाया गया है. उनके पास एक फॉच्यूनर, एक ट्रैक्टर, लखनऊ में एक फ्लैट और एक आवासीय भवन समेत कृषि भूमि भी है. बसपा प्रत्याशी एक राइफल और एक पिस्टल के भी मालिक है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1,28,000 रुपए नकद, बैंक में 62866 रुपए और कंपनियों में 80,43485 रुपए निवेश होना दर्शाया है. उनके पास 2736210 रुपए के जेवरात, एक राइफल, एक रिवाल्वर, कृषि भूमि और दो आवासीय भवन हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO मेरठ में नामांकन पत्र लेने के बाद कचहरी में निर्दलीय प्रत्याशी करने लगा योग - Meerut Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : सपा महिला सभा की पांच बार की अध्यक्ष सहित कई बड़े सिख नेता भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.