जोधपुर. राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार कल 24 अप्रैल बुधवार को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. आज और कल दो दिन बीजेपी धुआंधार प्रचार करने में जुटी है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम व हास्य कवि शैलेश लोढ़ा ने सोमवार को जोधपुर में विभिन्न चुनावी सभाओं में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए वोट मांगे. शैलेश ने कहा कि जो राम को लाए हैं, उनको हम लाएंगे.
आज यानी मंगलवार को शेखावत के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री एवं हिमाचल के मंडी से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत रोड शो करेंगी. सोमवार रात को शेखावत ने कहा कि मोदी पर भरोसा है भाजपा का आना तय है. इस मौके पर विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा नेता राजेन्द्र पालीवाल विजय सिंह मेड़तिया समेत कई पदाधिकारी और जन प्रतिनीधि मौजूद रहे.
पढ़ें: प्रचार के अलग-अलग रंग, कोई हेलिकॉप्टर से तो कोई ट्रैक्टर से पहुंचा जनता के बीच.. रोचक हो रहा बाड़मेर का मुकाबला
पाबूपुरा क्षेत्र में जनसभा में शेखावत को लोगों ने समर्थन करने का ऐलान किया. उन्होंने 400 पार के संकल्प पूरा करने का संकल्प लिया. माहेश्वरी भवन में रावणा राजपूत समाज के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शेखावत को समाज के लोगों ने जीत आशीर्वाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समर्थन के लिए मैं पूरे समाज का आभारी रहूंगा. यहां आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जेडीए चेयरमैन प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, सेवानिवृत आरटीओ चैनसिंह पंवार, श्रवण चौधरी, करणी सिंह खींची, पार्षद जनप्रतिनिधि सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पहले शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की वाहन रैली में शामिल होकर हरावल दस्ते का जोश बढ़ाया. युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में इस रैली बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई.