जांजगीर चांपा: कांग्रेस समर्थित 14 जनप्रतिनिधियों ने आज कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. जोगी कांग्रेस से भी 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कह बीजेपी शामिल हो गए हैं. कांग्रेस और जोगी कांग्रेस से आए इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम साय की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सीएम और डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.
कांग्रेस और जोगी कांग्रेस को बीजेपी ने दिया झटका: इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस छोड़कर आने वाले कार्यकर्ताओं से बीजेपी का हौसला बुलंद हुआ है. सीएम ने कहा कि फिर से मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. पार्टी को सभी 11 सीटें जीतकर देना है.
फिर से एक बार देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाना है. सभी कार्यकर्ता एक एक मतदाता के घर जाएं और उनको कमल के निशान पर वोट देने के लिए प्रेरित करें. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने बड़ी मेहनत की उसका नतीजा रहा है कि हमारी सरकार बनी. विधानसभा में जिस तरह से ऐतिहासिक जीत दिलाई उसी तरह से लोकसभा में भी जीत दिलाएं. 100 दिन की हमारी सरकार ने जो भी मोदी की गारंटी थी उसे पूरा किया. - अरुण साव, डिप्टी सीएम
जोरदार होगा मुकाबला: जांजगीर चांपा से इस बार पार्टी ने अपनी जमीनी कार्यकर्ता कमलेश जांगड़े को मैदान में उतारा है. कमलेश जांगड़े का मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता शिव डहरिया से है. शिव डहरिया और कमलेश जांगड़े दोनों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जांजगीर चांपा में इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. कांग्रेस के मजबूत नेता और पूर्व मंत्री रह चुके डहरिया का मुकाबला बीजेपी के जमीनी और महिला कार्यकर्ता से है.