ETV Bharat / state

बंगाल में जमकर गरजे शिवराज, ममता बनर्जी को बताया क्रूर, बोले-लागू होकर रहेगा CAA - shivraj said mamata banerjee cruel

Shivraj Targeted Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्लस्टर बैठक करने पूर्व सीएम शिवराज पश्चिम बंगाल पहुंचे. एक तरफ जहां शिवराज सिंह कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ममता सरकार पर पूर्व सीएम जमकर गरजे.

shivraj targeted mamata banerjee
बंगाल में जमकर गरजे शिवराज, ममता बनर्जी को बताया क्रूरता
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 1:04 PM IST

भोपाल/हावड़ा। बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. इन्हीं तैयारियों को दुरस्त करने पूर्व सीएम शिवराज पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने हावड़ा में स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने पूजन-दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई की. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त 'दीवार लेखन अभियान' में भी हिस्सेदारी की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद शिवराज बेलूर मठ भी पहुंचे.

शिवराज बोले-ममता नहीं क्रूरता है

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ' मुझे उनमें कोई ममता नजर नहीं आती. जबकि ममता का मतलब तो प्रेम, स्नेह, करुणा, दान और आत्मीयत होता है. ममता तो मां-बहन और बेटी के दुलार में होती है, लेकिन ये ममता नहीं यह तो क्रूरता हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यहां कि सरकार बीजेपी नेताओं को झूठे केस में फंसाती है. यह अन्याय, अत्याचार, कमीशन, घोटाला और क्राइम की सरकार है.

बंगाल में अपराधियों को संरक्षण दे रहीं ममता दीदी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बंगाल की धरती पर आने का मौका मिला. यहां हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और बैठकों का दौर जारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बंगाल में हमने 35 से ज्यादा सीट जीतने का संकल्प लिया है. वहीं एक बार फिर उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यहां अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. संदेशखाली की घटना सुनकर हृदय कांप जाता है. शेख शाहजहां जैसे गुंडे बहनों और बेटियों पर अत्याचार और शोषण करते रहे और ममता दीदी उसे संरक्षण देती रही.' यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी.'

शिवराज की दो टूक, लागू होकर रहेगा CAA

वहीं सीएए (CAA) कानून पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कोई भी ताकत सीएए लागू होने से रोक नहीं सकती है. हमारे वो भाई-बहन जो दूसरे देश में प्रताड़ित करके निकाल दिए गए, चाहे वह हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध या ईसाई हों, वो कहां जाएंगे. यह कानून उनको नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है.'

यहां पढ़ें...

पूर्व सीएम शिवराज ने किए कई मंदिरों के दर्शन

बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम शिवराज बंगाल पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने पांच लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा की. इस बीच शिवराज सिंह चौहान बंगला के कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं. राम मंदिर, बेलूर मठ के अलावा उन्होंने कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां काली के दर्शन-पूजन भी किया.

भोपाल/हावड़ा। बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. इन्हीं तैयारियों को दुरस्त करने पूर्व सीएम शिवराज पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने हावड़ा में स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे. यहां पूर्व सीएम ने पूजन-दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई की. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त 'दीवार लेखन अभियान' में भी हिस्सेदारी की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद शिवराज बेलूर मठ भी पहुंचे.

शिवराज बोले-ममता नहीं क्रूरता है

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ' मुझे उनमें कोई ममता नजर नहीं आती. जबकि ममता का मतलब तो प्रेम, स्नेह, करुणा, दान और आत्मीयत होता है. ममता तो मां-बहन और बेटी के दुलार में होती है, लेकिन ये ममता नहीं यह तो क्रूरता हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यहां कि सरकार बीजेपी नेताओं को झूठे केस में फंसाती है. यह अन्याय, अत्याचार, कमीशन, घोटाला और क्राइम की सरकार है.

बंगाल में अपराधियों को संरक्षण दे रहीं ममता दीदी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बंगाल की धरती पर आने का मौका मिला. यहां हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और बैठकों का दौर जारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बंगाल में हमने 35 से ज्यादा सीट जीतने का संकल्प लिया है. वहीं एक बार फिर उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'यहां अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. संदेशखाली की घटना सुनकर हृदय कांप जाता है. शेख शाहजहां जैसे गुंडे बहनों और बेटियों पर अत्याचार और शोषण करते रहे और ममता दीदी उसे संरक्षण देती रही.' यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी.'

शिवराज की दो टूक, लागू होकर रहेगा CAA

वहीं सीएए (CAA) कानून पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कोई भी ताकत सीएए लागू होने से रोक नहीं सकती है. हमारे वो भाई-बहन जो दूसरे देश में प्रताड़ित करके निकाल दिए गए, चाहे वह हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध या ईसाई हों, वो कहां जाएंगे. यह कानून उनको नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है.'

यहां पढ़ें...

पूर्व सीएम शिवराज ने किए कई मंदिरों के दर्शन

बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम शिवराज बंगाल पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने पांच लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा की. इस बीच शिवराज सिंह चौहान बंगला के कई प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं. राम मंदिर, बेलूर मठ के अलावा उन्होंने कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां काली के दर्शन-पूजन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.