ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का मतदान आज, 13 सीटों पर 2.80 करोड़ से जायदा मतदाता करेंगे 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Rajasthan Lok Sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election 2024 राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के 2 करोड़ 80 लाख मतदाता ज्यादा मतदाता 152 पत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 28,758 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी 1.72 लाख से अधिक कर्मचारियों पर होगी.

Rajasthan Lok Sabha election 2024
Rajasthan Lok Sabha election 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:00 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के 13 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक होगा. निर्वाचन विभाग ने इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए अपनी कमर कस ली है. इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता हैं, जो 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी 1.72 लाख से अधिक कर्मचारियों पर होगी. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन क्षेत्रों में 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी. गुप्ता ने बताया कि इन कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात रहेंगे. चुनाव खर्च के लिहाज से संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-पहले के मुकाबले दूसरे चरण में ज्यादा हुई होम वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने दिखाया उत्साह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2.80 करोड़ मतदाता, 152 प्रत्याशी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन लोकसभा सीटों पर कुल 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26,837 सर्विस वोटर हैं. इन क्षेत्रों में 1,44,48,966 पुरुष, 1,36,02,272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8,66,325 नव मतदाता पंजीकृत हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3,22,829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,01,742 मतदाता हैं. पाली में सर्वाधिक 23,48,274 मतदाता पंजीकृत हैं. अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19,99,399 मतदाता पंजीकृत हैं. इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 145 पुरुष और 7 महिलाएं हैं, सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ और सबसे कम 7 प्रत्याशी झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. बता दें कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजस्थान में कुल 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है.

पाली में सबसे ज्यादा मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष, 1 करोड़ 36 लाख 2 हजार 272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8 लाख 66 हजार 325 नव मतदाता पंजीकृत हैं, पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3 लाख 1 हजार 742 मतदाता पंजीकृत हैं. पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता पंजीकृत हैं, अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 99 हजार 399 मतदाता पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें-अब तक 900 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त, जोधपुर टॉप पर - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदान केन्द्रों की संख्या वृद्धि : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र थी, लेकिन दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र हैं. इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी. प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग : गुप्ता ने बताया कि कुल 28,758 मतदान केंद्रों में से चयनित 14,460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जाएगी. मतदान कार्य में कुल 34,931 बैलेट यूनिट, 34,931 कंट्रोल यूनिट और 37,329 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जाएंगी. गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में 28,758 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसमें 4,778 शहरी, 23,327 ग्रामीण सहित 653 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. मतदान प्रोत्साहन के लिए 1,768 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से महिलाओं और युवाओं द्वारा 832-832 तथा 104 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों की और से संचालित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-पहले चरण के कम मतदान ने भाजपा की बढ़ाई चिंता, दूसरे चरण को लेकर हो रहा मंथन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

3,000 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 3,000 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं. यह अधिकारी मतदान दलों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. ईवीएम में तकनीकी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे, जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केंद्रों पर पहुंचेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन सहित अन्य व्यवस्था की गई हैं. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए हर मतदान केंद्र पर वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं.

सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कम्यूनिकेशन टीम : गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए राज्य और जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केंद्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉक पोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे. दूसरे चरण में मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिलों में लगभग 24,426 हजार छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. मतदान दल, सुरक्षाकर्मी, ईवीएम मशीन तथा सेक्टर ऑफिसर के आने-जाने में सुगमता के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण के 13 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक होगा. निर्वाचन विभाग ने इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए अपनी कमर कस ली है. इन 13 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता हैं, जो 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान की जिम्मेदारी 1.72 लाख से अधिक कर्मचारियों पर होगी. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी कराएंगे मतदान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन क्षेत्रों में 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी. गुप्ता ने बताया कि इन कंपनियों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मतदान दिवस पर सघन जांच और निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात रहेंगे. चुनाव खर्च के लिहाज से संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-पहले के मुकाबले दूसरे चरण में ज्यादा हुई होम वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने दिखाया उत्साह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

2.80 करोड़ मतदाता, 152 प्रत्याशी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन लोकसभा सीटों पर कुल 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 26,837 सर्विस वोटर हैं. इन क्षेत्रों में 1,44,48,966 पुरुष, 1,36,02,272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8,66,325 नव मतदाता पंजीकृत हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3,22,829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,01,742 मतदाता हैं. पाली में सर्वाधिक 23,48,274 मतदाता पंजीकृत हैं. अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19,99,399 मतदाता पंजीकृत हैं. इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 145 पुरुष और 7 महिलाएं हैं, सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ और सबसे कम 7 प्रत्याशी झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. बता दें कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजस्थान में कुल 5 करोड़ 35 लाख 8 हजार 10 मतदाता पंजीकृत हैं, इनमें 1 करोड़ 40 लाख 907 सर्विस वोटर हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान 4 करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 45 लाख 51 हजार 376 की वृद्धि हो गई है.

पाली में सबसे ज्यादा मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष, 1 करोड़ 36 लाख 2 हजार 272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. 18-19 वर्ष आयु के 8 लाख 66 हजार 325 नव मतदाता पंजीकृत हैं, पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 3 लाख 1 हजार 742 मतदाता पंजीकृत हैं. पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता पंजीकृत हैं, अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 99 हजार 399 मतदाता पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें-अब तक 900 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त, जोधपुर टॉप पर - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

मतदान केन्द्रों की संख्या वृद्धि : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र थी, लेकिन दूसरे चरण के मतदान के लिए 28,105 मतदान केन्द्र और 651 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 28,756 मतदान केन्द्र हैं. इस तरह से प्रदेश में कुल 53,126 मतदान केन्द्र है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 51,965 थी. प्रथम चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 2019 के चुनावों में 23,783 मतदान केन्द्र थे, इस तरह लोकसभा चुनाव-2024 में प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 587 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग : गुप्ता ने बताया कि कुल 28,758 मतदान केंद्रों में से चयनित 14,460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जाएगी. मतदान कार्य में कुल 34,931 बैलेट यूनिट, 34,931 कंट्रोल यूनिट और 37,329 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जाएंगी. गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में 28,758 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसमें 4,778 शहरी, 23,327 ग्रामीण सहित 653 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. मतदान प्रोत्साहन के लिए 1,768 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से महिलाओं और युवाओं द्वारा 832-832 तथा 104 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों की और से संचालित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-पहले चरण के कम मतदान ने भाजपा की बढ़ाई चिंता, दूसरे चरण को लेकर हो रहा मंथन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

3,000 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 3,000 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं. यह अधिकारी मतदान दलों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. ईवीएम में तकनीकी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे, जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केंद्रों पर पहुंचेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन सहित अन्य व्यवस्था की गई हैं. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए हर मतदान केंद्र पर वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं.

सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कम्यूनिकेशन टीम : गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए राज्य और जिला स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है. इस टीम में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी मतदान केंद्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉक पोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे. दूसरे चरण में मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिलों में लगभग 24,426 हजार छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. मतदान दल, सुरक्षाकर्मी, ईवीएम मशीन तथा सेक्टर ऑफिसर के आने-जाने में सुगमता के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.