खेतड़ी (नीमकाथाना). लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे. इस दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. वे यहां झुंझुनू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान पायलट ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया.
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा झुंझुनू को लेकर चिंतित है. गैर कांग्रेस सरकारें देश में पहले भी बनी हैं. संवैधानिक संस्थाओं को हमने मजबूत करने का काम किया है. भाजपा की इस सरकार ने संस्थाओं को कमजोर किया है. लोकतंत्र से विपक्ष खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी और सरकार महत्वपूर्ण नहीं है. इस देश में लोकतंत्र महत्वपूर्ण है.
पढ़ें : विजय राहटकर का दावा- राजस्थान में लगेगी भाजपा की 25-0 से हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024
उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भाजपा करोड़ों रुपये की वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को '400 पार' का इतना ही आत्मविश्वास है तो क्यों कांग्रेस के लोगों को भाजपा में जोड़ रहे हैं. मोदी जी क्यों पानी पी-पी कर रोज राजस्थान आ रहे हैं. उन्हें पता है कि यहां से उनको कुछ मिलने वाला नहीं है. मंच पर पायलट को गदा भेंट कर स्वागत किया गया.
बता दें कि सचिन पायलट एक साल बाद दूसरी बार खेतड़ी आए हैं. इससे पहले पायलट पुलवामा हमले में शहीद हुए श्योराम गुर्जर की प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम में टीबा गांव में आए थे.