ETV Bharat / state

आखिरी वोट की गिनती तक काउंटिंग टेबल नहीं छोड़ें, फॉर्म 17-सी और ईवीएम के वोटों का करें मिलान: अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंटिंग एजेंट्स से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि फॉर्म 17-सी और ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान करें और मिलान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवाने की भी सलाह दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:51 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में 4 जून को पूर्णाहुति होगी, जब ईवीएम में दर्ज नतीजे सामने आएंगे. मतगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंटिंग एजेंट्स से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि फॉर्म 17-सी और ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान करें और मिलान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवाने की भी सलाह दी है.

गहलोत ने की ये अपील : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं सभी कांग्रेस उम्मीदवारों, मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स, ARO, RO एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि सुबह समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को न छोड़ें. फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें एवं मिलान न होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं.'

पढ़ें. लोकसभा चुनाव की मतगणना, कल होगा जयपुर के 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 4 हजार कर्मचारी संभालेंगे मतगणना व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024 Result

अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से भी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन एवं उत्साहवर्धन के लिए मतगणना स्थल (जिला मुख्यालय) पर पहुंचने की अपील की है. उन्होंने आगे लिखा, 'एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है, जबकि हम सबने जनता के बीच जाकर उनकी आवाज सुनी है, जो भाजपा के खिलाफ है. आप पूरे उत्साह एवं सकारात्मकता से मतगणना करवाएं. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की जीत होना देशहित में है.'

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में 4 जून को पूर्णाहुति होगी, जब ईवीएम में दर्ज नतीजे सामने आएंगे. मतगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंटिंग एजेंट्स से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि फॉर्म 17-सी और ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान करें और मिलान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवाने की भी सलाह दी है.

गहलोत ने की ये अपील : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं सभी कांग्रेस उम्मीदवारों, मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स, ARO, RO एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि सुबह समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को न छोड़ें. फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें एवं मिलान न होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं.'

पढ़ें. लोकसभा चुनाव की मतगणना, कल होगा जयपुर के 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 4 हजार कर्मचारी संभालेंगे मतगणना व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024 Result

अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से भी लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन एवं उत्साहवर्धन के लिए मतगणना स्थल (जिला मुख्यालय) पर पहुंचने की अपील की है. उन्होंने आगे लिखा, 'एग्जिट पोल से केवल भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया है, जबकि हम सबने जनता के बीच जाकर उनकी आवाज सुनी है, जो भाजपा के खिलाफ है. आप पूरे उत्साह एवं सकारात्मकता से मतगणना करवाएं. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की जीत होना देशहित में है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.