ETV Bharat / state

एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने की जश्न की तैयारी, सजाया गया पार्टी मुख्यालय - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले भाजपा ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी मुख्यालय को सजाया गया है, इसके साथ ही परिणाम को देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाईं गई है. आतिशबाजी और मिठाई की व्यवस्था कर ली गई है.

भाजपा ने की जश्न की तैयारी
भाजपा ने की जश्न की तैयारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:53 PM IST

एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने की जश्न की तैयारी. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव में जनता ने किसको देश की सत्ता सौंपी और किसको नहीं, इसका फैसला कल होगा, लेकिन एग्जिट पोल से उत्साहित प्रदेश भाजपा ने जश्न की तैयारी कर ली है. आत्मविश्वास से ओतप्रोत भाजपा ने पार्टी मुख्यालय पर परिणाम से एक दिन पहले ही सजावट की गई, टेंट और झंडे लगाए गए हैं. बीजेपी ने मिठाई और पटाखों के ऑर्डर कर दिए हैं. इसके साथ ही कार्यालय से मतगणना केंद्रों पर बैठने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मतगणना के दौरान आने वाली शिकायतों और समस्या के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. पार्टी मुख्यालय के बाहर परिणाम को देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाईं गई हैं.

एजेंटों को ट्रेनिंग : लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में केंद्र की मोदी सरकार की वापसी के संकेत के बाद मतगणना को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि सबसे पहले मतगणना केंद्रों पर बैठने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग दी गई है, लगातार दो दिन तक मतगणना के लिए बनाए गए एजेंटों को प्रशिक्षण के जरिए बताया गया है कि किस प्रकार मतगणना होगी. कहां ऑब्जेक्शन करना है आदि जानकारियां दी गई हैं. इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय में कमल खिलाने की तैयारी है. कार्यालय पोर्च में फव्वारे के पास प्लास्टिक के कमल खिलते हुए लगाए जाएंगे. इसी तरह कार्यालय में टेंट लगाकर मंच बनाया जा रहा है, जहां एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. यहां कार्यालय आने वाले कार्यकर्ता नेता पदाधिकारी राजस्थान के साथ देश की सीटों का सीधा हाल जान सकेंगे.

पढे़ं. लोकसभा चुनाव की मतगणना, कल होगा जयपुर के 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 4 हजार कर्मचारी संभालेंगे मतगणना व्यवस्था

25 सीटों पर हैट्रिक : लखावत ने कहा कि इस में कोई किंतु परंतु नहीं है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. देश में कमल का फूल फिर से खिलेगा और इस बार 4 जून 400 पार का नारा पूरा होगा. राजस्थान के एग्जिट पोल को लेकर लखावत ने कहा कि मीडिया ने अपने प्रेडिक्शन से हिसाब से परिणाम का रुझान बताया है, लेकिन पार्टी के पास जो बूथ स्तर से रिपोर्ट आई है उससे इस बार भी राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करने का दावा है. राजस्थान में फिर से 25 सीटों पर हैट्रिक लगने जा रही है.

विजय जश्न होगा : वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर नहीं बल्कि, देश की जनता के विश्वास के आधार पर जश्न की तैयारियां की जा रही हैं. जैसे-जैसे एनडीए के पक्ष में रुझान बढ़ेगा उसके साथ कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे. इसके लिए भाजपा की ओर से लड्डू बनाने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. आतिशबाजी भी की जाएगी. विजय जश्न कल प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर देखने को मिलेगा. पंचारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता ने पहले ही भरोसा जता दिया है, देश में विभिन्न चरणों में हुए मतदान के दौरान देश की जनता ने मतपेटियों में अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में दे चुकी है. कल तो औपचारिकता पूरी होगी. राजस्थान को लेकर उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा, इसी पार्टी मुख्यालय पर कल देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का विजय जश्न होगा. राजस्थान में इसमें अपनी सभी 25 सीटों की जीत की हैट्रिक को दोहराएगा.

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी जीत के जश्न के लिए बनाए 1100 किलो लड्डू : 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजों की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में जोरों से लगी हुई है. एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा अपने जीत के जश्न की तैयारी कर रही है. कार्यालय प्रभारी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा है. इस अवसर पर 1100 किलो लड्डू बनवाए जा रहे हैं, जिन्हें कल कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया जाएगा. इसके अलावा, कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर के भोजन की भी विशेष तैयारी की गई है.

एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने की जश्न की तैयारी. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव में जनता ने किसको देश की सत्ता सौंपी और किसको नहीं, इसका फैसला कल होगा, लेकिन एग्जिट पोल से उत्साहित प्रदेश भाजपा ने जश्न की तैयारी कर ली है. आत्मविश्वास से ओतप्रोत भाजपा ने पार्टी मुख्यालय पर परिणाम से एक दिन पहले ही सजावट की गई, टेंट और झंडे लगाए गए हैं. बीजेपी ने मिठाई और पटाखों के ऑर्डर कर दिए हैं. इसके साथ ही कार्यालय से मतगणना केंद्रों पर बैठने वाले एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मतगणना के दौरान आने वाली शिकायतों और समस्या के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. पार्टी मुख्यालय के बाहर परिणाम को देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाईं गई हैं.

एजेंटों को ट्रेनिंग : लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में केंद्र की मोदी सरकार की वापसी के संकेत के बाद मतगणना को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि सबसे पहले मतगणना केंद्रों पर बैठने वाले एजेंटों को ट्रेनिंग दी गई है, लगातार दो दिन तक मतगणना के लिए बनाए गए एजेंटों को प्रशिक्षण के जरिए बताया गया है कि किस प्रकार मतगणना होगी. कहां ऑब्जेक्शन करना है आदि जानकारियां दी गई हैं. इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय में कमल खिलाने की तैयारी है. कार्यालय पोर्च में फव्वारे के पास प्लास्टिक के कमल खिलते हुए लगाए जाएंगे. इसी तरह कार्यालय में टेंट लगाकर मंच बनाया जा रहा है, जहां एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. यहां कार्यालय आने वाले कार्यकर्ता नेता पदाधिकारी राजस्थान के साथ देश की सीटों का सीधा हाल जान सकेंगे.

पढे़ं. लोकसभा चुनाव की मतगणना, कल होगा जयपुर के 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 4 हजार कर्मचारी संभालेंगे मतगणना व्यवस्था

25 सीटों पर हैट्रिक : लखावत ने कहा कि इस में कोई किंतु परंतु नहीं है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. देश में कमल का फूल फिर से खिलेगा और इस बार 4 जून 400 पार का नारा पूरा होगा. राजस्थान के एग्जिट पोल को लेकर लखावत ने कहा कि मीडिया ने अपने प्रेडिक्शन से हिसाब से परिणाम का रुझान बताया है, लेकिन पार्टी के पास जो बूथ स्तर से रिपोर्ट आई है उससे इस बार भी राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करने का दावा है. राजस्थान में फिर से 25 सीटों पर हैट्रिक लगने जा रही है.

विजय जश्न होगा : वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर नहीं बल्कि, देश की जनता के विश्वास के आधार पर जश्न की तैयारियां की जा रही हैं. जैसे-जैसे एनडीए के पक्ष में रुझान बढ़ेगा उसके साथ कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे. इसके लिए भाजपा की ओर से लड्डू बनाने के ऑर्डर दे दिए गए हैं. आतिशबाजी भी की जाएगी. विजय जश्न कल प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर देखने को मिलेगा. पंचारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता ने पहले ही भरोसा जता दिया है, देश में विभिन्न चरणों में हुए मतदान के दौरान देश की जनता ने मतपेटियों में अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में दे चुकी है. कल तो औपचारिकता पूरी होगी. राजस्थान को लेकर उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा, इसी पार्टी मुख्यालय पर कल देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने का विजय जश्न होगा. राजस्थान में इसमें अपनी सभी 25 सीटों की जीत की हैट्रिक को दोहराएगा.

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी जीत के जश्न के लिए बनाए 1100 किलो लड्डू : 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजों की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में जोरों से लगी हुई है. एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा अपने जीत के जश्न की तैयारी कर रही है. कार्यालय प्रभारी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा है. इस अवसर पर 1100 किलो लड्डू बनवाए जा रहे हैं, जिन्हें कल कार्यकर्ताओं के बीच वितरित किया जाएगा. इसके अलावा, कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर के भोजन की भी विशेष तैयारी की गई है.

Last Updated : Jun 3, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.