ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र को बताया ऐतिहासिक, सीपी जोशी बोले- ये विकसित भारत के विजन को करेगा साकार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया, जो युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने पर केंद्रित रहा. बीजेपी के इस संकल्प पत्र को राजस्थान प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक बताया, तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस संकल्प पत्र को विकसित भारत के विजन को साकार करने वाला बताया.

BJP resolution letter
BJP resolution letter
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 8:32 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र का आधार महिला, युवा, गरीब और किसान का उत्थान रखा गया है. इस संकल्प पत्र का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये संकल्प पत्र गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के लिए समर्पित है. उनको सशक्त करने का संकल्प है. बीते 10 सालों में नारी शक्ति को नए अवसर मिले हैं. अब उनकी नई भागीदारी कैसे हो, इसके लिए बीजेपी संकल्पित है.

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में गरीब कल्याण के तहत 3 करोड़ से ज्यादा नए घर देने का संकल्प लिया गया है. उज्ज्वला योजना जारी रखते हुए उसके तहत पाइपलाइन से जो गैस जाएगी उसे भी सस्ती दर पर देने का काम सरकार करेगी. सबसे बड़ी बात 80 करोड़ गरीब व्यक्तियों खाद्यान्न आगामी 5 वर्ष तक भी मिलता रहेगा, मुद्रा योजना के तहत सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करने का संकल्प लिया है. इससे स्वरोजगार भी पैदा होंगे और काम को बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP Manifesto Launch

3 करोड़ लखपति दीदी बनेंगी : सीएम ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोग आयुष्मान योजना में सम्मिलित होंगे और उन्हें फ्री इलाज मिलेगा. आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का गुणवत्तापूर्ण इलाज निशुल्क मिलेगा. राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएंगे. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को मिलता रहेगा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इससे कई परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. वहीं, एक करोड़ के बाद अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि जो वादे किए हैं, निश्चित रूप से उन वादों को पूरा किया जाएगा, क्योंकि मोदी की गारंटी है और अभी बहुत कुछ करना है. ये नरेंद्र मोदी का संकल्प है. बीजेपी का संकल्प है. संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए गए हैं, उसके साथ मोदी की गारंटी है. ये एक ऐतिहासिक संकल्प पत्र है. जिसमें विकसित भारत का संकल्प है. देश को आगे बढ़ाने, गरीब और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने का संकल्प है, देश को सुरक्षित करने का संकल्प है.

संकल्प पत्र पर बोले सीपी जोशी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 संकल्प पत्र को मोदी गारंटी के साथ सभी वर्गों के विकास और विकसित भारत संकल्प का आधार बताते हुए कहा कि आमजन के सुझावों से तैयार किया गया यह संकल्प पत्र देश के युवा, किसान, महिला और गरीब सहित समाज के हर वर्ग के विकास की गारंटी है. यह विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले दस साल में जो कहा वो करके दिखाया है. यही मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पर ही जनता को भरोसा है.

हर सेक्टर में ग्लोबल हब बनाने का संकल्प : जोशी ने कहा कि कहा कि संकल्प पत्र में भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन, तीन करोड़ आवास, मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए करने सहित कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है. जिससे देश के विकास को गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और नृत्यांगना गुलाबो सहित 11 पद्म पुरस्कार विजेता भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

कमजोर से पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बना देश : सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले दस सालों में अभूतपूर्व काम हुए हैं. कमजोर अर्थव्यवस्था से बाहर निकलकर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और देश मजबूत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शीघ्र ही अर्थव्यवस्था में तीसरे नम्बर पर पहुंचेगा. रेलवे के क्षेत्र में अनेक काम हुए हुए, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहें है, देश को वंदे भारत, अंडर वाटर मेट्रो, सहित कई ट्रेनों की सौगातें मिली हैं.

हवाई और सड़क यातायात मे नए आयाम : सीपी जोशी ने कहा कि एयरपोर्ट, सड़क, हाईवे के क्षेत्र में अनेक काम हुए. देश के इंफ्रास्टक्चर को मजबूती देने के लिए नए आयाम स्थापित हुए. मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला जिससे गरीब, किसान और वंचितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ और पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, सुरक्षित, मजबूत और विकसित भारत ही मोदी सरकार का संकल्प है.

तय है अबकी बार 400 पार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र पर काम करना शुरू किया और मात्र साढे तीन महिनों में ही संकल्प के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम हुआ है. इसलिए प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत, फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के साथ आना तय है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र का आधार महिला, युवा, गरीब और किसान का उत्थान रखा गया है. इस संकल्प पत्र का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये संकल्प पत्र गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के लिए समर्पित है. उनको सशक्त करने का संकल्प है. बीते 10 सालों में नारी शक्ति को नए अवसर मिले हैं. अब उनकी नई भागीदारी कैसे हो, इसके लिए बीजेपी संकल्पित है.

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में गरीब कल्याण के तहत 3 करोड़ से ज्यादा नए घर देने का संकल्प लिया गया है. उज्ज्वला योजना जारी रखते हुए उसके तहत पाइपलाइन से जो गैस जाएगी उसे भी सस्ती दर पर देने का काम सरकार करेगी. सबसे बड़ी बात 80 करोड़ गरीब व्यक्तियों खाद्यान्न आगामी 5 वर्ष तक भी मिलता रहेगा, मुद्रा योजना के तहत सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करने का संकल्प लिया है. इससे स्वरोजगार भी पैदा होंगे और काम को बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें - BJP Manifesto Launch

3 करोड़ लखपति दीदी बनेंगी : सीएम ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोग आयुष्मान योजना में सम्मिलित होंगे और उन्हें फ्री इलाज मिलेगा. आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का गुणवत्तापूर्ण इलाज निशुल्क मिलेगा. राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएंगे. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के 10 करोड़ किसानों को मिलता रहेगा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इससे कई परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. वहीं, एक करोड़ के बाद अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि जो वादे किए हैं, निश्चित रूप से उन वादों को पूरा किया जाएगा, क्योंकि मोदी की गारंटी है और अभी बहुत कुछ करना है. ये नरेंद्र मोदी का संकल्प है. बीजेपी का संकल्प है. संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए गए हैं, उसके साथ मोदी की गारंटी है. ये एक ऐतिहासिक संकल्प पत्र है. जिसमें विकसित भारत का संकल्प है. देश को आगे बढ़ाने, गरीब और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने का संकल्प है, देश को सुरक्षित करने का संकल्प है.

संकल्प पत्र पर बोले सीपी जोशी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 संकल्प पत्र को मोदी गारंटी के साथ सभी वर्गों के विकास और विकसित भारत संकल्प का आधार बताते हुए कहा कि आमजन के सुझावों से तैयार किया गया यह संकल्प पत्र देश के युवा, किसान, महिला और गरीब सहित समाज के हर वर्ग के विकास की गारंटी है. यह विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले दस साल में जो कहा वो करके दिखाया है. यही मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पर ही जनता को भरोसा है.

हर सेक्टर में ग्लोबल हब बनाने का संकल्प : जोशी ने कहा कि कहा कि संकल्प पत्र में भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन, तीन करोड़ आवास, मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए करने सहित कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है. जिससे देश के विकास को गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट और नृत्यांगना गुलाबो सहित 11 पद्म पुरस्कार विजेता भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

कमजोर से पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बना देश : सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले दस सालों में अभूतपूर्व काम हुए हैं. कमजोर अर्थव्यवस्था से बाहर निकलकर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और देश मजबूत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शीघ्र ही अर्थव्यवस्था में तीसरे नम्बर पर पहुंचेगा. रेलवे के क्षेत्र में अनेक काम हुए हुए, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहें है, देश को वंदे भारत, अंडर वाटर मेट्रो, सहित कई ट्रेनों की सौगातें मिली हैं.

हवाई और सड़क यातायात मे नए आयाम : सीपी जोशी ने कहा कि एयरपोर्ट, सड़क, हाईवे के क्षेत्र में अनेक काम हुए. देश के इंफ्रास्टक्चर को मजबूती देने के लिए नए आयाम स्थापित हुए. मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला जिससे गरीब, किसान और वंचितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ और पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, सुरक्षित, मजबूत और विकसित भारत ही मोदी सरकार का संकल्प है.

तय है अबकी बार 400 पार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र पर काम करना शुरू किया और मात्र साढे तीन महिनों में ही संकल्प के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम हुआ है. इसलिए प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत, फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के साथ आना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.