उदयपुर. राजस्थान के चुनावी फिजा में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर जोर-जोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है. सीपी जोशी ने कहा कि लोगों का अभूतपूर्व सहयोग समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण देश की जनता का प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी विश्वास है. प्रदेश की अलग-अलग लोकसभा सीटों के साथ चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र में भी मुझे जाने का मौका मिला. जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.
सीपी जोशी ने कहा कि 400 पार का नारा भारतीय जनता पार्टी ने दिया था. लेकिन अब लोगों की जुबान पर दिखाई दे रहा है. पिछले 10 साल के कार्यकाल को जनता देखा है. जो पूर्ववर्ती सरकारों से काफी अच्छा रहा है. सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि एक वह पार्टी थी जो अपने परिवार को एक देश मानकर चलती थी, जबकि दूसरी तरफ वह पार्टी है. जो पूरे देश को अपनी परिवार मानकर चलती है.
कांग्रेस पर साधा निशाना : सीपी जोशी ने कहा कि जब इनके लीडर को ही अमेठी छोड़कर वायनाड जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिस अमेठी से उनके नेता को इतने वर्षों तक संसद में भेजा. जब वो लोग ही अपना संसदीय क्षेत्र छोड़कर चले जाएं.तो बाकी लोगों की क्या स्थिति होगी इसलिए साफ दिखाई दे रहा है.कि एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहा है.और नेतृत्व के प्रति विश्वास नहीं है.जोशी ने कहा कि जब नेतृत्व कमजोर होता है.तो इस प्रकार की स्थिति पैदा होती है.
भीलवाड़ा में कोई पेच नहीं: भीलवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा है इसको लेकर सीपी जोशी ने कहा कि अभी कोई पेच नहीं फंसा है. उन्होंने बताया कि जब अगली लिस्ट आएगी तो उसमें भीलवाड़ा उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो जाएगा.
कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा को कोई नुकसान नहीं : कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि अब कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई है. उन्होंनें कहा कि राजस्थान ही नहीं अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों पर निर्भर हो गई है. जोशी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने देश में कई वर्षों तक राज किया. उस कांग्रेस पार्टी की स्थिति ऐसी है कि अब क्षेत्रीय दल उसे आंख दिखाते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी को अपनी जान बचाने के लिए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करना पड़ रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई बगावत नहीं है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा परिवार है कहीं पर छोटी बड़ी बात होगी तो उसको मिल बैठकर सुलझा लेंगे.