ETV Bharat / state

राजस्थान की भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, दम खम के साथ कर रही हैं प्रचार - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव में राजस्थान की भाजपा नेताओं ने राजधानी दिल्ली की कमान संभाल रखी है. पूर्व राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक दिप्ती माहेश्वरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ सहित अन्य नेत्रियों दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहीं हैं.

परवान पर चुनाव प्रचार
परवान पर चुनाव प्रचार (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 1:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हो, लेकिन प्रदेश के नेताओं की धाक अन्य राज्यों में भी खूब जमी हुई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चुनाव कमान में भारतीय जनता पार्टी के पुरुष नेताओं ने कमान संभाली हो, भाजपा नेत्रियों भी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों की कमान प्रदेश की करीब आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेत्रियों ने संभाल रखी है. यहां पर नुक्कड़ मीटिंग, बूथ क्लस्टर बैठक, डायनिंग रूम मीटिंग, संपर्क यात्रा सहित अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार कर रही हैं.

भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान
भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान (फोटो ईटीवी भारत)

इन्होंने संभाली कमान : दरअसल राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं को प्रवास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में प्रचार के लिए भेजा गया है. इसमें भाजपा नेत्रियों को राजधानी दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा नेत्रियों में पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष सुमन शर्मा , विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, सरीता गहना को नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के चुनावी प्रचार की जम्मेदारी दी गई है, जबकि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौर, महापौर सौम्या गुर्जर पश्चिम दिल्ली में कमलजीत सहरावत के चुनाव की प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने तेलंगाना में प्रवासी राजस्थानियों से की 'चाय पर चर्चा' - CM Bhajanlal Sharma In Hyderabad

प्रवासियों पर फोकस : भाजपा नेत्रियां अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही हैं. जिसमें नुक्कड़ मीटिंग , बूथ क्लस्टर बैठक ,सामाजिक मीटिंग, महिलाओं के साथ ड्राइंग रूम मीटिंग, संपर्क यात्रा , पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र चुनावी तैयारियों पर चर्चा करना. इसके साथ हर दिन प्रवासी राजस्थानियों के घर भोज कार्यक्रम. इस तरह की हर दिन की गतिविधियों के जरिए भाजपा घर घर मे पकड़ मजबूत कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार कर रही है.

बूथ क्लस्टर बैठक
बूथ क्लस्टर बैठक (फोटो ईटीवी भारत)

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना हुआ है, जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे यह साफ है कि सभी सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कामकाज को पसंद किया है, उन्हें इस बात का एहसास है कि देश को अगर विकसित भारत में खड़ा करना है तो एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनना होगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौर ने कहा कि 2024 में न केवल दिल्ली की बल्कि देश की जनता मन बना चुकी है की तीसरी बार मोदी सरकार और इस बार एनडीए 400 पार.

जयपुर. राजस्थान में भले ही दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हो, लेकिन प्रदेश के नेताओं की धाक अन्य राज्यों में भी खूब जमी हुई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चुनाव कमान में भारतीय जनता पार्टी के पुरुष नेताओं ने कमान संभाली हो, भाजपा नेत्रियों भी अलग-अलग लोकसभा सीटों पर मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों की कमान प्रदेश की करीब आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेत्रियों ने संभाल रखी है. यहां पर नुक्कड़ मीटिंग, बूथ क्लस्टर बैठक, डायनिंग रूम मीटिंग, संपर्क यात्रा सहित अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार कर रही हैं.

भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान
भाजपा नेत्रियों ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान (फोटो ईटीवी भारत)

इन्होंने संभाली कमान : दरअसल राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा नेताओं को प्रवास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों में प्रचार के लिए भेजा गया है. इसमें भाजपा नेत्रियों को राजधानी दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा नेत्रियों में पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष सुमन शर्मा , विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, सरीता गहना को नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के चुनावी प्रचार की जम्मेदारी दी गई है, जबकि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौर, महापौर सौम्या गुर्जर पश्चिम दिल्ली में कमलजीत सहरावत के चुनाव की प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने तेलंगाना में प्रवासी राजस्थानियों से की 'चाय पर चर्चा' - CM Bhajanlal Sharma In Hyderabad

प्रवासियों पर फोकस : भाजपा नेत्रियां अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही हैं. जिसमें नुक्कड़ मीटिंग , बूथ क्लस्टर बैठक ,सामाजिक मीटिंग, महिलाओं के साथ ड्राइंग रूम मीटिंग, संपर्क यात्रा , पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र चुनावी तैयारियों पर चर्चा करना. इसके साथ हर दिन प्रवासी राजस्थानियों के घर भोज कार्यक्रम. इस तरह की हर दिन की गतिविधियों के जरिए भाजपा घर घर मे पकड़ मजबूत कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार कर रही है.

बूथ क्लस्टर बैठक
बूथ क्लस्टर बैठक (फोटो ईटीवी भारत)

भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना हुआ है, जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे यह साफ है कि सभी सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कामकाज को पसंद किया है, उन्हें इस बात का एहसास है कि देश को अगर विकसित भारत में खड़ा करना है तो एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनना होगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौर ने कहा कि 2024 में न केवल दिल्ली की बल्कि देश की जनता मन बना चुकी है की तीसरी बार मोदी सरकार और इस बार एनडीए 400 पार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.