ETV Bharat / state

'देश में लोकतंत्र और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव' : राहुल गांधी की रैली में बोले गहलोत - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, राजस्थान में चुनावी रंग जम चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनूपगढ़ में कहा कि यह चुनाव गोविंदराम मेघवाल या कुलदीप इंदौरा का नहीं बल्कि लोकतंत्र और आने वाली नस्लों को बचाने का है. वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने मतदाताओं से भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों को सबक सिखाने का आह्वान किया.

Congress leaders Target BJP
Congress leaders Target BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 5:30 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनूपगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. अशोक गहलोत ने कहा कि यह चुनाव बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोविंदराम मेघवाल और श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे कुलदीप इंदौरा का चुनाव नहीं है. यह देश में लोकतंत्र को बचाने और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव है. वहीं, गोविंद डोटासरा ने कहा कि इस बार भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के मौरिया बुलाना (सबक सीखना) है.

यह किसानों की धरती, जिसने मोदी को झुकाया : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह किसानों की धरती है, जहां किसानों ने मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की. 13 महीने तक सीमा पर धरना देकर देश के प्रधानमंत्री को झुकने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया. किसानों के खिलाफ भाजपा की ओर से लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून का राहुल गांधी ने पुरजोर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि इन किसानों को पानी चाहिए और फसल का पूरा दाम चाहिए. इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए. मोदी सरकार दस साल से किसानों को कुचलने और परेशान करने का काम कर रही है.

पढ़ें. अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ

मंत्री को जनता ने बना दिया अग्निवीर मंत्री : उन्होंने भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने चलते चुनाव में प्रत्याशी को मंत्री बना दिया था. उस मंत्री को यहां की जनता ने अग्निवीर मंत्री बना दिया. शपथ लेने के बाद उस मंत्री ने मंत्रालय भी नहीं संभाला और जनता से उसे अग्निवीर मंत्री बनाकर वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि यह किसानों की धरती मोदी सरकार को झुकाने और सत्ता से हटाने का दम रखती है. उन्होंने दावा किया की राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट लाएगी.

अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी की : अशोल गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से मांग थी कि अनूपगढ़ को जिला बनाया जाए. यह मांग अब पूरी हो गई है. हमने 20 जिले बनाए थे. योजना थी कि 20 जिलों के मास्टरप्लान बने. सरकारी विभागों के कार्यालय, स्कूल-कॉलेज कहां बनेंगे, इसकी भी प्लानिंग थी. नए जिलों में भी टाउन हॉल और मेडिकल कॉलेज खोलने की भी प्लानिंग थी. यही सोचकर हमने योजना बनाई थी. हमारी योजनाएं ऐसी थी कि पहली बार देश में राजस्थान की चर्चा हुई.

पढ़ें. कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने और झूठ-लूट की दुकान खोलने का काम किया-भजनलाल शर्मा

झूठ बोलकर सत्ता हासिल की : गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने झूठ बोलकर राजस्थान में सत्ता हासिल कर ली. उन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्थान में रेप के मामले बढ़ने, कानून व्यवस्था बिगड़ने और हिंदू-मुसलमान की हवा बनाई, लेकिन अब भाजपा की सरकार में रेप के मामले बढ़ रहे हैं और अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.

यात्रा का निचोड़ न्याय पत्र में : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निचोड़ कांग्रेस के घोषणा पत्र में सामने आया है. इसमें पांच न्याय और 25 गारंटियों की बात कही गई है. इसे अच्छे तरह से पढ़कर कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताना है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रदेश और देश को गंभीरता से लेना चाहिए, तब जाकर गांव-ढाणियों तक गरीबों तक न्याय पहुंच सकेगा. आज लोकतंत्र खतरे में है. बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. अमेरिका, जर्मनी और यूएन आलोचना कर रहे हैं, जिससे देश की बदनामी हो रही है. दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए घोटाला किया जा रहा है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनूपगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. अशोक गहलोत ने कहा कि यह चुनाव बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोविंदराम मेघवाल और श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे कुलदीप इंदौरा का चुनाव नहीं है. यह देश में लोकतंत्र को बचाने और आने वाली नस्लों को बचाने का चुनाव है. वहीं, गोविंद डोटासरा ने कहा कि इस बार भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के मौरिया बुलाना (सबक सीखना) है.

यह किसानों की धरती, जिसने मोदी को झुकाया : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह किसानों की धरती है, जहां किसानों ने मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की. 13 महीने तक सीमा पर धरना देकर देश के प्रधानमंत्री को झुकने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया. किसानों के खिलाफ भाजपा की ओर से लाए गए भूमि अधिग्रहण कानून का राहुल गांधी ने पुरजोर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि इन किसानों को पानी चाहिए और फसल का पूरा दाम चाहिए. इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए. मोदी सरकार दस साल से किसानों को कुचलने और परेशान करने का काम कर रही है.

पढ़ें. अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ

मंत्री को जनता ने बना दिया अग्निवीर मंत्री : उन्होंने भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने चलते चुनाव में प्रत्याशी को मंत्री बना दिया था. उस मंत्री को यहां की जनता ने अग्निवीर मंत्री बना दिया. शपथ लेने के बाद उस मंत्री ने मंत्रालय भी नहीं संभाला और जनता से उसे अग्निवीर मंत्री बनाकर वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि यह किसानों की धरती मोदी सरकार को झुकाने और सत्ता से हटाने का दम रखती है. उन्होंने दावा किया की राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट लाएगी.

अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी की : अशोल गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से मांग थी कि अनूपगढ़ को जिला बनाया जाए. यह मांग अब पूरी हो गई है. हमने 20 जिले बनाए थे. योजना थी कि 20 जिलों के मास्टरप्लान बने. सरकारी विभागों के कार्यालय, स्कूल-कॉलेज कहां बनेंगे, इसकी भी प्लानिंग थी. नए जिलों में भी टाउन हॉल और मेडिकल कॉलेज खोलने की भी प्लानिंग थी. यही सोचकर हमने योजना बनाई थी. हमारी योजनाएं ऐसी थी कि पहली बार देश में राजस्थान की चर्चा हुई.

पढ़ें. कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने और झूठ-लूट की दुकान खोलने का काम किया-भजनलाल शर्मा

झूठ बोलकर सत्ता हासिल की : गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने झूठ बोलकर राजस्थान में सत्ता हासिल कर ली. उन्होंने आरोप लगाया था कि राजस्थान में रेप के मामले बढ़ने, कानून व्यवस्था बिगड़ने और हिंदू-मुसलमान की हवा बनाई, लेकिन अब भाजपा की सरकार में रेप के मामले बढ़ रहे हैं और अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.

यात्रा का निचोड़ न्याय पत्र में : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निचोड़ कांग्रेस के घोषणा पत्र में सामने आया है. इसमें पांच न्याय और 25 गारंटियों की बात कही गई है. इसे अच्छे तरह से पढ़कर कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताना है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रदेश और देश को गंभीरता से लेना चाहिए, तब जाकर गांव-ढाणियों तक गरीबों तक न्याय पहुंच सकेगा. आज लोकतंत्र खतरे में है. बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. अमेरिका, जर्मनी और यूएन आलोचना कर रहे हैं, जिससे देश की बदनामी हो रही है. दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए घोटाला किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.